* बिजय नगर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का प्रकाश पर्व बुधवार 17 को 🙏🙏 विशेष कीर्तन समागम में भाई कालू सिंह जी गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को करेंगे निहाल* बिजय नगर (अजमेर)। ट्रस्ट श्री गुरु सिंह बिजयनगर द्वारा साघ संगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी दे प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से 17 जनवरी 2024 वार बुधवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि विशेष कीर्तन समागम में सुबह प्रातः 9:00 बजे निशान साहिब जी की सेवा की जाएगी उसके उपरांत सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति फिर श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ सुबह 10.15 बजे आरम्भ होगा, उपरान्त कीर्तन दरबार गुरुवाणी शब्द कीर्तन सजाया जायेगा जिसमें भाई साहब भाई कालू सिंह जी हजूरी रागी पुष्कर वाले , भाई साहब भाई गुरुमीत सिंह जी, बीबी हरप्रीत कौर जी, बीबी मुस्कान कौर, गुरुवाणी शब्द कीर्तन कथाव्यान कर संगत को निहाल करेंगे उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर संगत में बरताया जाएगा। शाम को दी...