DAILY MARU PRAHAR 27.11.2024 दैनिक मरु प्रहार

DAILY MARU PRAHAR 27.11.2024 दैनिक मरु प्रहार पेज पढ़ने से पसले आवश्यक तकनीकी जानकारी: 👇 (1) पेज को साफ अक्षरों में पढ़ने के लिये पेज पर किल्क करें और अलग विंडों में खुलने पर पढ़े। (2) खुलने वाले पेज के नीचे बाकी सभी पेज क्रमवार दिखते हैं, जिस पेज को पढ़ना हो उसे किल्क करें। (3) खुले हुए पेज को डाउनलोड/सेव/शेयर करना हो उस पेज पर अंगुली टच रखें जिससे यह सभी आक्शन खुल जाएगें। A complete edition अजमेर डेयरी ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कुरियन ने डेयरी उद्योग को भारत का सबसे बड़ा आत्मनिर्भर उद्योग बनाया : चौधरी अजमेर । अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि., अजमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 नवम्बर को डॉ. वर्गीज कुरियन जी की जयंती के अवसर राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया । इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि डॉ. वर्गीज कुरियन जी ने श्वेत क्रांति लाकर डेयरी उद्योग को भारत का सबसे बड़ा आत्मनिर्भर उद्योग बना दिया जिसके लिये उन्हें श्वेत क्रांति...