संदेश

AJMER अजमेर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रामलला की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान, स्पेशल एसटीएफ के हवाले राम मंदिर की सुरक्षा, 100 करोड़ का बजट

चित्र
DAILY MARU PRAHAR 07. 01. 2024  रामलला की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान,  स्पेशल एसटीएफ के हवाले राम मंदिर की सुरक्षा,  100 करोड़ का बजट *हमसे संपर्क करें: मेल पर अपने समाचार भेजें  👇 maruprahar21@yahoo.com   👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन*  9414007822 ,                                      मो.  9587670300   ⚘🙏 👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम  रियायती दर  प्रकाशित की जाती है।  समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।  🙏 अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇  https://www.dailymaruprahar.page/?m=1 👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇

Amrit Wele Da Mukhwak Sachkhand Sri Harmandir Sahib Amritsar Ang 727 Date 07-01-2024

चित्र
अपनी  प्रात: का शुभारंभ  प्रभु परमात्मा, श्री हरि स्मरण से करिये              🙏  श्री हरमिन्दर साहिब (स्वर्ण मन्दिर) अमृतसर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी  के अंग 737 दिनांक 07-01-2024  को  प्रात: जारी गुरुबाणी, अमृतवचन/हुकमनामा : पंजाबी, हिन्दी व अंग्रेजी में अर्थ सहित पढ़िए  🙏   Amrit Wele Da Mukhwak Sachkhand Sri Harmandir Sahib Amritsar Ang 727 Date 07-01-2024 ਤਿਲੰਗ ਬਾਣੀ ਭਗਤਾ ਕੀ ਕਬੀਰ ਜੀ ੴ ਸਤਿਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ ॥ ਬੇਦ ਕਤੇਬ ਇਫਤਰਾ ਭਾਈ ਦਿਲ ਕਾ ਫਿਕਰੁ ਨ ਜਾਇ ॥ ਟੁਕੁ ਦਮੁ ਕਰਾਰੀ ਜਉ ਕਰਹੁ ਹਾਜਿਰ ਹਜੂਰਿ ਖੁਦਾਇ ॥੧॥ ਬੰਦੇ ਖੋਜੁ ਦਿਲ ਹਰ ਰੋਜ ਨਾ ਫਿਰੁ ਪਰੇਸਾਨੀ ਮਾਹਿ ॥ ਇਹ ਜੁ ਦੁਨੀਆ ਸਿਹਰੁ ਮੇਲਾ ਦਸਤਗੀਰੀ ਨਾਹਿ ॥੧॥ ਰਹਾਉ ॥ ਦਰੋਗੁ ਪੜਿ ਪੜਿ ਖੁਸੀ ਹੋਇ ਬੇਖਬਰ ਬਾਦੁ ਬਕਾਹਿ ॥ ਹਕੁ ਸਚੁ ਖਾਲਕੁ ਖਲਕ ਮਿਆਨੇ ਸਿਆਮ ਮੂਰਤਿ ਨਾਹਿ ॥੨॥ ਅਸਮਾਨ ਮ੍ਹਿਾਨੇ ਲਹੰਗ ਦਰੀਆ ਗੁਸਲ ਕਰਦਨ ਬੂਦ ॥ ਕਰਿ ਫਕਰੁ ਦਾਇਮ ਲਾਇ ਚਸਮੇ ਜਹ ਤਹਾ ਮਉਜੂਦੁ ॥੩॥ ਅਲਾਹ ਪਾਕੰ ਪਾਕ ਹੈ ਸਕ ਕਰਉ ਜੇ ਦੂਸਰ ਹੋਇ ॥ ਕਬੀਰ ਕਰਮੁ ਕਰੀਮ ਕਾ ਉਹੁ ਕਰੈ ਜਾਨੈ ਸੋਇ ॥੪॥੧॥ 🙏🙏 ਪਦਅਰਥ: ਕਤੇਬ = ਪੱਛਮੀ ਮਤਾਂ ਦੇ ਧਰਮ = ਪੁਸਤਕ (ਤੌਰੇਤ, ਜ਼ੰਬੂਰ, ਅੰਜੀਲ, ਕੁਰਾਨ) । ਇਫਤਰਾ = ...

एडिटर्स गिल्ड की एफआईआर रद्द नहीं

चित्र
  DAILY MARU PRAHAR  12. 09. 2023 👉 हमसे संपर्क करें: मेल 👇 maruprahar21@yahoo.com  वाट्सअप/पे-फोन-मो. 9414007822,                                      मो. 9587670300  👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है।  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, नोटिस, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि  प्रकाशित की जाती है।  समाचार पत्र की प्रिन्ट् कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।   👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇

कोरोना : से बचने के लिए कोरोना विशेषज्ञों के घरेलू नुस्खे :नानावती अस्पताल के सबसे बड़े कोविद विशेषज्ञ डॉ अंसारी और डॉ लिमये की रिपोर्ट है कि निम्नलिखित चार उपचार आमतौर पर सभी रोगियों को दिए जाते हैं।

चित्र
" कोरोना"  ====== अब आप स्वमं जांच करें कि कोरोना है या नहीं ।   नानावती अस्पताल के सबसे बड़े कोविद विशेषज्ञ डॉ अंसारी और डॉ लिमये की रिपोर्ट है कि निम्नलिखित चार उपचार आमतौर पर सभी रोगियों को दिए जाते हैं।   1. विटामिन सी के लिए, आधे नींबू के साथ गर्म पानी थोड़ी देर के बाद दिया जाता है।    2. अदरक, गुड़ और घी की गोलियां दिन में तीन बार दी जाती हैं।    3. गर्म दूध में, हल्दी कोरोना के खिलाफ एक रक्षक के रूप में कार्य करता है।    4. गर्म पानी की भाप दिन में कम से कम एक बार उबकाई जाती है।   5. विटामिन बी की गोलियां 1-0-1 × 3 दिन तक ले सकते हैं।   6. सुबह 9:00 बजे 15-20 मिनट के लिए धूप में बैठें।   7. दालचीनी, लौंग, अदरक, हल्दी, अजवायन, तुलसी, पुदीना और गुड़ का अर्क उबालें और फिर नींबू डालकर पिएं। (दिन में 2 बार)   8. प्रतिदिन १.५ लीटर गुनगुना पानी पिएं और गर्म भोजन करें।   9. गर्म पानी की भाप दिन में 4 बार और अदरक के पानी की भाप 2 बार।   10. गर्म नींबू पानी, चाय जितना गर्म  (दिन में 3 से 4 बार।   11. खजूर,...

ओम थानवी ने राजस्थान आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल: डॉ. ललित के. पंवार को दी भावभीनी विदाई

चित्र
ओम थानवी ने राजस्थान आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल: डॉ. ललित के. पंवार को दी भावभीनी विदाई    अजमेर, 12 जुलाई।   हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओम थानवी ने आज राजस्थान आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। डा ललित के पंवार के विश्वविद्यालय के कुलपति के पद से सेवानिवृत हो जाने से यह रिक्त हुआ है। डा पंवार ने 12 जुलाई 2017 को इस पद का कार्यभार संभाला था। डा पंवार को कुलपति श्री ओम थानवी की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने विदाई दी। परीक्षा नियंत्रक श्री पी.एम. त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेन्सिंग के सादे समारोह का संचालन किया। कौशल शिक्षा निदेशक प्रो अशोक नगावत, कुल सचिव देवेन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार श्री उम्मेद सिंह, निदेशक छात्र कल्याण श्री वी.के. माथुर मौजूद थे। ✍ प्यारे मोहन त्रिपाठी । कुलपति श्री ओम थानवी को राजस्थान आई एल डी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ✍ जी एस लबाना ।  

सकारात्मक सोच प्रशासनिक कार्यकुशलता के धनी : कुलपति डा. ललित के. पंवार का कार्यकाल 11 जुलाई हुआ सम्पूर्ण : ✍ -प्यारे मोहन त्रिपाठी,  अजमेर। 

चित्र
    सकारात्मक सोच प्रशासनिक कार्यकुशलता के धनी :   कुलपति डा. ललित के. पंवार का कार्यकाल 11 जुलाई हुआ सम्पूर्ण    अजमेर ।  पर्यटन , जनसंपर्क , शिक्षा तथा विशेष रूप से कौशल शिक्षा विशेषक्ष डा. ललित के पंवार ने 12 जुलाई 2017 को राजस्थान राज्य ILD कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाला और जामडोली में ILD परिसर के मात्र एक कमरे में ज़ीरो से विश्वविद्यालय के कार्य की शुरूआत की। “वन मेन आर्मी “ के रूप में कुलपति डा. पंवार ने शिक्षण संस्थाओं को तलाशा फिर इन्हें तराशा और विश्वविद्यालय से जोड़ा।एक्ट बनाया, एफिलियेशन नियम बनाये राज्य सरकार व राज भवन से अनुमोदित कराकर कार्य शुरू किया।एक संस्था का स्वयं ने निरीक्षण किया और उसे प्रोविज़नल एफिलियेशन क्या दिया संस्थानों का जामडोली पंहुचना प्रारंभ हो गया। उधार के लिये अपने निजी सचिव से काम को गति दी।      सेवानिवृत्त दो-तीन अधिकारियों को लेकर RSLDC कार्यालय में विश्वविद्यालय का सिटी आफिस शुरू कर विकास यात्रा की मुहीम की तेज़ी से शुरूआत की।यह विश्वविद्यालय राजधानी जयपुर शहर के ह्रदय स्थल और एतिहासिक ...

अजमेर के नये कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के नाम लबाना का बधाई पत्र: पत्र में लिखा - आपकी छवि को लगेगें चार चांद: भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश:

चित्र
अजमेर के नये कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के नाम लबाना का बधाई पत्र: पत्र में लिखा -    आपकी छवि को लगेगें चार चांद: भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा:   सम्माननीय, श्रीमान् प्रकाश पुरोहित साहब (आई ए एस) जिला कलेक्टर, अजमेर ।  सादर प्रणाम 🙏  राजस्थान की ह्रदय स्थली, पवित्र पावन धार्मिक स्थल अजमेर में जिला कलैक्टर पद ग्रहण करने पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। इसके साथ आपको तहेदिल से प्रणाम करता हूं कि आपने आमजन के लिये अपने कार्यालय कक्ष का दरवाजा खुला रखने का ऐलान किया, इतना ही नहीं आपने अपने आप को एक जन सेवक बताते हुऐ लोकतन्त्र में जनता को सर्वोपरि करार दिया और आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही अपना दायित्व माना ।   आपकी सोच और विचार धारा को मैं नमन करता हूं क्योंकि अक्सर ऐसा कम ही होता है, अधिकांश आमजन पर अफसर शाही (लाल फीथाशाही) हावी होती है और हर आम नागरिक अपनी समस्या लेकर उच्च अधिकारी तक नहीं पहूंच पाता। मिलने के लिये उच्च अधिकारी को पर्ची भेजने के बाद अधिकारी के बुलावा का इन्तजार करते करते अक्सर यह देखकर अपनी किस्मत को कोसता है कि उनके सामने उनके बाद आ...

अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आंगनबाडी कार्यकर्ता

        अजमेर । विश्वव्यापी संक्रामक महामरी कोरोना कोविड- 19  के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के प्रयास के अन्र्तगत राजस्थान के सभी गांवों में कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) द्वारा निर्देश जारी किए है।       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के संकट को देखते हुए सर्वथा स्वच्छ व वायरस मुक्त पोषाहार की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न आदेशों द्वारा समस्त लाभार्थियों को टेक होम राशन के रूप में साबुत सामग्री वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में वितरित की जाने वाली सामग्री एवं वितरण प्रक्रिया में भी पर्याप्त सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। पोषाहार आपूर्ति के लिए समस्त सामग्री को एक दिन भली प्रकार से धूप दिखा दें। सामग...

बाल विवाह रोकेने के लिए प्रशासन अलर्ट

        अजमेर । राज्य में लॉकडाउन लागू होने के कारण धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस अवधि में लक्षय तृतीय व पीपल पूर्णिमा आबूझ सावा होने के कारण जिला प्रशासन बाल विवाह रोकने के प्रति भी सतर्क है।       जिला कलक्टर  विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि अक्षय तृतीय एवं पीपल पूर्णिमा विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त होने के कारण इन अवसरों पर बाल विवाहों के आयोजन की आशंका रहती है। इस वर्ष अक्षय तृतीय 26  अपे्रल एवं पीपल पूर्णिमा  7  मई को है। जिले में बाल विवाहों को रोकथाम के लिए भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्ट्रेट ,  पुलिस अधीक्षक एवं उपखण्ड अधिकारी स्तर पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नजर रखी जाएगी। जिला प्रशासन ,  शिक्षा विभाग ,  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ,  पुलिस विभाग ,  महिला एवं बाल विकास विभाग ,  ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ,  आंगनवाडी कार्यकर्ता ,  साथिन इत्यादि मानदेय कार्मियों को अपने क्षेत्र में बाल विवाह की घटनाओ...

प्रसूता से ज्यादा राशि वसूली तो होगी कार्यवाही

  निजी अस्पतालों के लिए दिशा-निर्देश जारी चिकित्सा विभाग रखेगा मॉनिटरिंग       अजमेर  । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार ने लॉकडाउन अवधि में गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान अगर कोई निजी चिकित्सालय प्रसव के नाम पर ज्यादा राशि वसूलता पया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर मॉनिटरिंग रखी जाएगी। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस कोविड- 19  संक्रमण को महामारी घोषित करने से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्ष्य में सामान्य चिकित्सा सेवाओं पर प्रभाव पड़ा है। इस क्रम में गर्भवती महिलाओं को कई जगह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रसव हेतु महिलाएं राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थाओं पर जाती है। परन्तु यह देखने में आया है कि कुछ निजी चिकित्सालय इस परिस्थिति का मानवता से परे जाकर आर्थिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रसूता के परिजनों से पीपीई किट एवं स्टाफ के नाम पर अनावश्यक राशि वसूलने के प्रयास कर रहे हैं।...

पुलिसकर्मी की अंगूली काटने और थूकने वालों की जमानत खारिज

अजमेर । पुलिसकर्मी की उंगली काटकर लहूलुहान करने ,  थूकने एवं मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने के आरोपी जावेद एवं आशिक सहित अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी।       लोक अभियोजक  विवेक पाराशर ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 5  की न्यायधीश श्रीमती हीना परिहार ने नसीराबाद शहर में लॉकडाउन डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जगदीश  द्वारा मुख्य सड़क पर बिना मास्क लगाए मोटरसाइकिल पर तेजी से लापरवाही के साथ रहे युवक नसीराबाद बड़ी सब्जी मंडी निवासी जावेद एवं आशिक को रोककर पूछताछ की। जवाब देने की जगह जावेद एवं आशिक ने आक्रोशित होकर तैनात पुलिसकर्मी को गाली गलौज करने लगे। पुलिसकर्मी का डंडा छीन कर इन आरोपीगणों ने पुलिसकर्मी की ना केवल उंगली को काट लिया बल्कि उसकी गर्दन पर भी काट कर उस पर थूकना शुरू कर दिया। इससे पुलिसकर्मी लहूलुहान हो गया और आसपास दूध लेने आए लोगों ने पुलिसकर्मी को बचाया। सब ने मिलकर आरोपीगणों को काबू किया। आरोपी युवकों ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिसकर्मी को जान से मारने का प्रयास किया। इस पर पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वार...

डोर टू डोर सप्लाई के लिए विक्रेता अधिकृत

कफ्र्यूग्रस्त इलाको में करेंगे सप्लाई अजमेर 25 अप्रैल। अजमेर शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने तीन होलसेल दुकानदारों को अधिकृत किया है। उपभोक्ता इन्हें फोन पर बुकिंग करा कर रसद मंगवा सकते हैं।   जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रा में तीन दुकानों को फोन पर बुकिंग (व्हाट्सएप)  को निकटवर्ती उपभोक्ताओं को डोर टू डोर सप्लाई की अनुमति जारी की गई है। उपभोक्ता  मोबाईल फोन पर बुकिंग कर उपभोक्ता सामान मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रामचरण कल्याण  केसरगंज (9414002321, 9166454676)  एवं पृथ्वी मसाले विपुल मसाले  केसरगंज (9829077661) को  सप्लाई क्षेत्र  केसरगंज, पडाव, रावण की बगीची, उसरीगेट, डिग्गी चैक, मूंदडी मोहल्ला एवं नजदीकी क्षेत्रा सहित सम्पूर्ण क्लाॅक टावर थाना क्षेत्रा में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार बालुराम नौरतमल मोदी नया बाजार (9829800176) को लाखन कोटडी, पीर मिठा गली, दिल्लीगेट, नया बाजार, पुरानी मण्डी, लक्ष्मी चैक, गजमल गली, निहार मोहल्ला, होलीदड़ा,...

ब्यावर में कोरोना संक्रमण के दस्तक के बाद पुलिस हुई सख्त 18 लोगो व 4 परिजनो को पकड एकेएच मेंं भर्ती कराया

चित्र
✍  कोरोना पोजेटिव युवक मिलने से प्रशासन में हडकंप   ब्यावर में कोरोना संक्रमण के दस्तक के बाद पुलिस हुई सख्त   18 लोगो व 4 परिजनो को पकड एकेएच मेंं भर्ती कराया   ब्यावर, (हेमन्त साहू)। आखिरकार ब्यावर में बीती शनिवार की रात में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी। पिछले एक पखवाडे से जिस युवक को अमृतकौर अस्पताल प्रबंधन ने लाज हवेली में क्वारेंटिन किया हुआ था, वह कोरोना पॉजीटिव निकला। उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन डॉक्टरों को मरीज की हालत पर संदेह था, लिहाजा तीसरी जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अस्पताल प्रबंधन समेत प्रशासन में हडकंप मंच गया। पॉजीटिव निकला युवक मेवात हरियाणा मं आयोजित तब्लीगी जमात के इल्तिमा में भाग लेकर गत 28 मार्च को रूपनगर लौटा था।   उसे तत्काल अजमेर के लिए रेफर किया गया। कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन भी ब्यावर के रुपनगर को लेकर अलर्ट हो गई। एक युवक  के कोरोना पोजेटिव पाये जाने के बाद रविवार को पुलिस प्रशासन हर नाके पर सख्त नजर आया। शहर के चांगगेट, अंबेडकर सर्कल, भगत चौराहा, अजमेरी गेट व भारतमाता सर्कल पर पुलिस के जवान व पुलिस...

जरूरत मंद को फूड पेकिट का वितरण

✍  जरूरत मंद को फूड पेकिट का वितरण   अजमेर, 18  अप्रैल  ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के निर्देशानुसार वैश्विक आपदा कोरोना वायरस  लॉक डाउन में  अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दिहाड़ी मजदूर, निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद  लोगों को  अाज 200 फूड पैकेट वितरित किए । कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पंचशील  मे सेंट स्टीफन स्कूल के पीछे, क्रिश्चियन गंज पहाड़गंज आशा गंज मसुसर रोड में 200 जरूरत मंद लोगो को फूड पैकेट वितरित किए।  इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल  राजकुमार गर्ग श्रीनाथ अग्रवाल विपुल अग्रवाल सौरभ यादव  अनिल गोयर  सूरज हरियाला  किशन लाल  राजू सबलानिया  वीरेंद्र गुर्जर आदि ने जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए फूड पैकेट वितरित किए । अजमेर शहर  जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का क्रिश्चियन गं...

पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था

✍  पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था अजमेर , 18  अपे्रल। नोवल कोरोना वायरस कोविड- 19  की रोकथाम हेतु कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीने के पानी एवं छाया आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इसके लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था निर्बन्ध फण्ड (अनटाइड फण्ड) से करवायी जाएगी।  

कोरोना वार रूम में मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त

✍  कोरोना वार रूम में मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त अजमेर , 18  अपे्रल। कोविड- 19  महामारी के मध्यनजर जिला मुख्यालय में स्थापित कोरोना वार रूम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को मुख्यालय पर स्थापित कोरोना वार रूम में नियुक्त अन्य समस्त प्रभारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु मुख्य प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाया गया है। इस अवधि में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर का अतिरिक्त कार्यभार जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  श्री मुरारीलाल वर्मा  देखेंगे।

शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को किया अधिग्रहित

✍  शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को किया अधिग्रहित अजमेर , 18  अपे्रल। कोविड - 19  महामारी के मध्यनजर राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट  1957  की धारा  02  के तहत शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ,  भगवान गंज को अग्रिम आदेशों तक क्वारेंटाइन अथवा आश्रय स्थल हेतु अधिग्रहित किया गया है।  यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने दी।

एनएफएसए में जुड सकेंगे नए नाम

✍  एनएफएसए में जुड सकेंगे नए नाम अजमेर , 18  अपे्रल। कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नए नाम जोड़कर भी लाभान्वित किया जा सकता है।       जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी उनके कार्यक्षेत्र में खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अतिआवश्यक होने पर किसी परिवार को आपके स्वयं द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन के आधार पर योजना में शमिल करें व यथासंभव जितने परिवारों को आप द्वारा नवचयनित किया जा रहा है ,  उतने ही अपात्र परिवारों को आवश्यक भौतिक सत्यापन करवाकर पात्रता सूची से निष्कासित करवाने की कार्यवाही करेंगे। अपात्र परिवारों को चिन्हीकरण व उनके निष्कासन की कार्यवाही सतत रूप से जारी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार कोविड- 19  एवं देशभर में लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नवचयनित किय जा रहे लाभान्वितों का लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने पर भौतिक सत्यापन विभाग से गठित टीम द्वारा किया जाएगा।  

चिकित्सा दल एवं पुलिस कर्मियोंपर पथर फेकने वालों की जमानत खारिज

✍  चिकित्सा दल एवं पुलिस कर्मियोंपर पथर फेकने वालों की जमानत खारिज अजमेर , 18  अपे्रल। विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण प्रकरण) अजमेर  के न्यायाधीश गोविंद अग्रवाल ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर चिकित्सकीय टीम व पुलिस कर्मचारियों पर पत्थर फैकने वाले चिश्ती नगर खानपुरा रोड़ अजमेर के निवासी अब्दुल लतीफ ,  अब्दुल मजीद ,  वकील अहमद ,  तैयब उर्फ अयान ,  अहमद ,  वसीम अहमद ,  मोहम्मद रफीक की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज करने का आदेश पारित किया । लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि  05  अप्रेल को थाना रामगंज के थानाधिकारी नरपतसिंह लॉकडाउन डयूटी पर थे तब उन्हे सूचना मिलीं की चिश्ती नगर खानपुरा में मेडिकल टीम जब अब्दुल लतीफ व अब्दुल मजीद के घर उनके सदस्यों का चेकअप करने के लिए पहुँची तो उनके साथ हाथापाई ,  गालीगलौज कर उन्हें भगा दिया गया । जिस पर थाना अधिकारी नरपत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुचे तो उक्त आरोपियों ने विशिष्ट समुदाय के लोगो को इकट्ठा कर लिया ,  चिल्लाने लगे और  50- 60  व्यक्ति व आठ...

कोरोना योद्धाओं के लिए 50 लाख का बीमा

✍  कोरोना योद्धाओं के लिए  50  लाख का बीमा अजमेर , 18  अपे्रल। कोरोना योद्धाओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत  50  लाख का बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत इनश्योरेंस स्कीम फोर हेल्थ वर्करस फाइटिंग कोविड- 19  योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत्त समस्त चिकित्साकर्मी एवं अन्य कार्मिक राजकीय ,  संविदा ,  एजेन्सी कार्मिक ,  एम्बूलेंस कार्मिक ,  आशा कार्मिक एवं अन्य कार्मिक जो कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोविड- 19  की रोकथाम एवं चिकित्सा कार्य में सम्मिलित रहे हैं ,  उन्हें इस विशेष बीमा योजना का ला दिया जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के अनुसार कोई भी चिकित्सा कार्मिक जो कोविड- 19  से संक्रमित मरीजों से संबंधित किसी भी प्रकार के विभागीय कार्य ,  ड्यूटी निष्पादित करते समय संक्रमित अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है एवं इससे कार...