सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयन्ति कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन
.jpeg)
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयन्ति कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी द्वारा सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता। अजमेर 28 नवम्बर 2023 । सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवार सिन्धियत के गीत संगीत के कार्यक्रम में पूज सिन्धी पंचायत बिजयनगर के तत्वावधान में गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर मंधाराम भिरयानी एवं उनकी मण्डली के द्वारा गीत संगीत से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंधाराम भिरयानी ने अनेक सिन्धी एवं अन्य गीत सुनाये और गुरू नानक देव की महिम में उनके संस्मरण व जीवन के सम्बंध में जानकारी, सिन्धी संगीत के आचार्य मास्टर चन्द्र के जीवन के सम्बंध में जानकारी एवं अन्य प्रस्तुत दी। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जा...