लोहरी उत्सव को समर्पित: श्री अखण्ड पाठ साहिब शनिवार 11 जनवरी 2025 को सांय आरम्भ हुआ

LABANA JAGRATI SANDESH लोहरी उत्सव को समर्पित: श्री अखण्ड पाठ साहिब शनिवार 11 जनवरी को सांय आरम्भ हुआ श्री अखण्ड पाठ भोग साहिब सोमवार को अजमेर। झूलेलाल कालोनी अजमेर में सुशोभित गुरुद्वारा श्री सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब में आज शनिवार 11 जनवरी 2025 सांय 5-30 बजे लोहरी पर्व को मुख रखते हुए श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ हो गया। जिसका भोग साहिब सोमवार 13 जनवरी 2025 को सांय 5-30 पढ़ेगा। उपरान्त शब्द कीर्तन रहिरास राहिब अरदास हुकमनाम एवंम हथ प्रसाद व लोहरी पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर भवन के जीर्णोद्धार का कार्य आरम्भ हो गया है। दरबार साहिब में नव निर्मित भवन के महूर्त के समय सीढी की कमी और ग्राउंड फ्लोर पर कमरों की कमी तथा लंगर हाल की कमी के करण संगत को काफी असुविधा हुई थी, संगत की सुविधा के लिये दरबार साहिब में ग्राउंड फ्लोर पर फर्श, कमरे तथा ग्राउंड फ्लोर से...