लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स

LABANA JAGRATI SANDESH लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर : हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स #/=/#/=#/=- लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स पाली। पाली निवासी सरदारनी-सरदार अमरजीत सिंह अंदयाण "बबन" - सीमा कौर की ज्येष्ठ सुपुत्री बीबी हरमीत कौर "खुशी" गवर्नमेंट नर्सिंग स्टाफ की पहली परीक्षा में सफलता हासिल कर गवर्नमेंट स्टाफ नर्स के पद पर चयनित हुई हैं। चयनित होने पर 12 दिसम्बर 2024 को राजकीय बांगड महाविद्यालय पाली (राजस्थान) में आयोजित मुख्यमन्त्री रोजगार उत्सव समारोह में डाॅक्टर विकास मारवाल मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय सेवा नवनियुक्त पर हरमीत कौर "खुशी" को मुख्यमन्त्री रोजगार सन्देश पत्र देकर सम्मानित किया। 22 वर्षीय हरमीत कौर "खुशी" ने वर्ष 2019 में श्री हंस निर्वाण सरस्वती स्कूल से 82% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की। उसके बाद 2019-20 में श्री करणी कृपा नर्सिंग कॉलेज से 3 साल का जीएनएम नर्सिंग कोर्स को चुना और जीएनएम नर्सिंग ...