महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी की गद्दीनशीनी के दस वर्ष:

महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी की गद्दीनशीनी के दस वर्ष: इस समागम को जोड़ मेला ही क्यों कहा जाता है : भाई हरनाम सिंह जी खालसा किसी काम काज के लिये घर से निकालें तब अरदास करके जाऐ, आपके पहुंचने से पहले ही वहां गुरु नानक देव जी पहुंच जाएंगे: भाई भजन सिंह लहरी लबाना न्यूज/ जी. एस. लबाना । अजमेर । ढ़ेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार, जिसे समाज में अधिकतर भाई हिम्मत सिंह साहिब की दरबार की नाम से जाना जाता है, के 16वें गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी की गद्दीनशीन महन्तताई के 10 वर्ष पूरे हो चुके चुके है। 5 अप्रैल 2013 को भाई सुखदेव सिंह जी को आल इंडिया लबाना सिख पंचायत की सहमती से पहाड़ गंज, नई दिल्ली स्थित ढ़े रा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार में पगड़ी बन्धाकर ढ़ेरे की महन्तताई अर्थात गद्दी सौपी गयी थी। इससे पहले महन्तताई की गद्दी पर सन्त बाबा करतार सिंह जी बिराजमान थे जोकि 23 मार्च 20...