परमीत कौर- हरदीप सिंह 10 जनवरी 2025 को बन्धेगे वैवाहिक बन्धन में

LABANA JAGRATI SANDESH : स्वजातीय वैवाहिक समाचार ॥ੴ ਸਤਿਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ ॥ ।। लख खुसीआ पातिसाहीआ जे सतिगुरु नदरि करेइ ॥ परमीत कौर- हरदीप सिंह 10 जनवरी 2025 को बन्धेगे वैवाहिक बन्धन में पाली। म. न. 619 सुभाष नगर "ए" पाली मारवाड़ (राज.) निवासी सरदारनी-सरदार स्व. श्रीमती तोतीबाई - स्व. ज्ञानसिंह उदाण की सुपौत्री एवं सरदारनी-सरदार निर्मल कौर - गुरूदयाल सिंह उदाण की सुपुत्री बीबी परमीत कौर का शुभ आनन्द कारज नई दिल्ली निवासी सररनी-सरदार शांति कौर - अत्तर सिंह किरनोंत के सुपुत्र काका हरदीप सिंह के साथ शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे स्थानीय सूरजपोल में सुशोभित श्री नानक गुरुद्वारा साहिब में सम्पन्न होगा । आनन्द कारज की सफलता वास्ते वाहेगुर का शुकराना करने के लिए सरदारनी-सरदार निर्मल कौर - गुरूदयाल सिंह उदाण अपने निवास पर बुधवार 8 जनवरी 2025 को प्रात: 11 बजे श्री सुखमनी साहिब...