धन गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व आज महान कीर्तन दरबार ऑफीसर क्लब कचहरी रोड़ अजमेर में...
ੴ ਸਤਿਗੁਰ ਪ੍ਰਸਾਦਿ । सतगुरु नानक प्रगटिआ मिटी धुंध जग चानण होआ || जिऊं कर सूरज निकलिआ तारे छपे अंधेर पलोआ ॥ धन गुरु नानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व आज महान कीर्तन दरबार ऑफीसर क्लब कचहरी रोड़ अजमेर में... अजमेर। सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन पर्व पर्व आज 15 नवम्बर को देश - विदेश में मनाया जायेगा। अजमेर में गुरु नानक गंज अजमेर में शुशोभित गुरुद्वारा श्री नानक सभा की ओर से आज विशेष कीर्तन दरबार स्थानीय कचहरी रोड स्थित रेलवे ऑफीसर क्लब में सजाया जायेगा । विशेष कीर्तन दरबार के लिये गंज गुरुद्वारा साहिब से साहिब श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी महाराज का स्वरुप नगर कीर्तन के साथ शोभा यात्रा 15 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे आरंभ होकर महावीर सर्किल, मालवा होटल, पावर हाऊस, पटेल मैदान होते हुए रेलवे ऑफीसर क्लब कचहरी रोड़ पहुँचेगी जहां दोपहर तीन बजे तक महान गुरुबाणी कीर्तन दरबार में पंथ के प्रसिद्ध रागी व प्रचारक सिंह साहिब भाई मान सिंह जी (साबका का ग्रंथी श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर), भाई सुरेंद्र सिंह जी (पटेल नगर वाले), ज्ञानी सतपाल सिंह जी (हजूरी रागी) अप