सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब का जोड मेला : 20 जुलाई 2024 को सिन्धी श्रध्दालुओं के लिये विशेष सिन्धी भजनों का हुआ आयोजन हुआ..... सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब सिन्धी समाज से थे....
सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब का जोड़ मेला : 20 जुलाई 2024 को सिन्धी श्रध्दालुओं के लिये विशेष सिन्धी भजनों का हुआ आयोजन हुआ..... सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब सिन्धी समाज से थे.... अजमेर, (जी.एस.लबाना)/ सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब में पूर्ण विश्वास और श्रध्दा रखने वालो अजमेर की प्रसिद्ध दरबार सांई मेठाराम साहिब के गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई भगत लाल ने सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब की शान में सिन्धी भजनों का गायन कर मौजूद रही संगत को निहाल किया। भजन गीतों पर संगत ने श्रध्दालु झूम उठे, अपनी भावना रोके बिना खूब नाच कर सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब की खुशियां प्राप्त की। ज्ञात रहे कि डेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त के टन्डो जाम नगर में था। सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब सिन्धी समाज के थे , इनके पिता का नाम रामचन्द कोडवानी था, बताया जाता है कि अजमेर में इनके खानदान की आठवीं पीडी चल रही है । सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब डेरे के आठवें गद्दीनशीन महंत थे, सातवें गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा किस्सू सिंह जी के वर्ष 1886 में शरीर त्यागने उपरान्त बारबें दिन इनके चेले सन्त