श्री गुरू रामदास साहेब के प्रकाश गुरुपर्व पर 22वाँ महान कीर्तन दरबार 19 - 20 अक्टूबर 2024
.jpeg)
लबाना जागृति सन्देश गुरुद्वारा श्री गुरुरामदास साहिब अजमेर में श्री गुरू रामदास साहेब के प्रकाश गुरुपर्व पर 22वाँ महान कीर्तन दरबार 19 - 20 अक्टूबर 2024 अजमेर (जी. एस. लबाना)/ धन धन श्री गुरू रामदास साहेब का प्रकाश पर्व गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास साहेब लबाना कॉलोनी, संतकंवर राम स्कूल के पीछे, पहाड़ गंज, अजमेर में 19 व 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जायेगा। श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां: साहिब श्री गुरु रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए गुरुद्वारा साहिब में 5 अक्टूबर 2024 से श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां आरम्भ हो जाएगी, जो 17 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। 17 अक्टूबर 2024 को ही प्रातः 10.00 बजे आरम्भ श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ होगा जिसका भोग साहिब 19 अक्टूबर 2024 को 10-00 पड़ेगा उपरान्त दोपहर 1-00 बजे तक शब्द कीर्तन एंव गुरू का अटूट लंगर वरतेगा। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार श्री अखण्ड पाठ साहिब की भेटा 7100/- रुपये रखी गई है। इच्छुक श्रद्धालु नीचे दिये गये प्रबन्धक कमेटी के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर श्री अखण्ड पाठ साहिब ...