संदेश

अलखनामी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भेख धारण - हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दीक्षित हुए प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में ली दीक्षा

चित्र
  भेख धारण - हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दीक्षित हुए   प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में ली दीक्षा   मरु प्रहार/ संवाददाता।  अजमेर। स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर, पाल बीचला, अजमेर में समाज के प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में श्री हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दिनांक 14 दिसंबर, 2023 गुरु वार, विक्रम संवत 2080 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दूज को  दीक्षित होकर गृहस्थ साधु बने।           हेमराज तंवर को आचार्य रामगोपाल जी एवं संत-महंतों की देखरेख में अलखनामी पंथ में  संत श्री गणेश दास जी पुत्र/शिष्य संत श्री काना दास जी ने, संत श्री प्रहलाद दास जी के सहयोग से चादर मांगलिक कार्यों उपरांत संतों की सहमति एवं आशीर्वाद से एवं समाज बंधुओं की साक्षी में चादर ओढ़ा दीक्षा प्रदान की।        अलखनामी श्री गणेश दास जी को हेमदास जी ने अपना गुरु स्वीकार कर आशीष लिया।        उपस्थित संतों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री हेमराज तंवर को दीक्षा उपरांत  "स...