10 लाख की मुगल सेना से श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 40 सिखों ने जीत हासिल की थी....

10 लाख की मुगल सेना से श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 40 सिखों ने जीत हासिल की थी : जिसे इतिहास में : "चमकौर का युध्द" कहते हैं। चमकौर का युद्ध 1704 में 21, 22, और 23 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह और मुगलों की सेना के बीच पंजाब के चमकौर में लड़ा गया था। गुरु गोबिंद सिंह जी 20 दिसम्बर की रात आनंद साहिब पुर साहिब छोड़ कर 21 दिसम्बर की शाम को चमकौर पहुंचे थे, और उनके पीछे मुगलों की एक विशाल सेना जिसका नेतृत्व वजीर खां कर रहा था, वह भी 22 दिसम्बर की सुबह तक चमकौर पहुँच गया था। वजीर खां गुरु गोबिंद सिंह को जीवित या मृत पकड़ना चाहता था। चमकौर के इस युद्ध में गुरु गोबिंद सिंह की सेना में केवल उनके दो बड़े साहिबजादे अजीत सिंह एवं जुझार सिंह और 40 अन्य सिंह थे। इन 43 लोगों ने मिलकर ही वजीर खां की आधी से ज्यादा सेना का विनाश कर दिया था। युद्ध का सरासर परिणाम:- मुग़ल-सिख युद्ध का भाग: "चमकौर का युध्द" । तिथि: = 6 दिसंबर 1704, स्थान: - चमकौर, (पंजाब)। पर...