सरदार भगत सिंह बुलाणी लापता

गुमशुदा की तलाश: सरदार भगत सिंह बुलाणी लापता अजमेर, 24 सितम्बर 23/ सरदार भगत सिंह कल दिनांक 23 सित. 2023 को सायं 6-00 बजे से लापता है। सरदार भगतसिंह की उम्र 40 वर्ष है, यह अपने निवास H-17/ 136, संगम विहार नई दिल्ली से हमेशा की तरह काम के लिये टूरिस्ट टू- विल्हर बाइक नम्बर DL3SEN1269 पर निकले थे, यह यही बाइक चलते हैं, सवारियों को अपनी बाइक से गंतव्य स्थान पर पहुंचाते हैं । घर से निकलने के बाद रात को लगभग 12-00 से इनका मोबाइल पीरागढी नई दिल्ली में स्वीच ऑफ हो गया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 8-00 चन्द सेकेन्डों के लिये इनका मोबाइल ऑन हुआ था लेकिन अभी सायं 7-00 बजे समाचार लिखे जाने तक मोबाइल स्वीच ऑफ है, सरदार भगतसिंह का कोई पता नहीं चला है। सरदार भगत सिंह के पिता का नाम सरदार सन्त सिंह जी बुलाणी है । समाचार के साथ प्रकाशित किया जा रहा सरदार भगत सिंह का चित्र वर्तमान का है। समस्त लबाना सिख समाज एवं समस्त परोपकारी प्रबुद्ध जनों से निवेदन है कि जिस क...