दैनिक मरु प्रहार की पहल: शहर में यातायात और सार्वजनिक स्थलों के सुधार कार्यों में जनभागीदारी का विशेष महत्व है: आयुष वशिष्ठ सी.ओ. यातायात
अजमेर 9 अप्रैल, शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थलों के विकास के तहत बस स्टैंड, केसर बाग पुलिस चौकी व गांधी भवन स्थित पुलिस गुमटीयों के जिर्णोद्धार कार्य जन सहयोग से पूरे किए गए। गुमटियों के
कार्य पूर्ण होने पर गान्धी भवन स्थित गुमटी पर विशेष आयोजन के दौरान सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ ने फीथा काटकर गुमटी का मुहूर्त किया, इस दौरान नीतू राठौड़ (टीआई यातायात) भी मौजूद थी । तीनों गुमटियों के जिर्णोद्धार में सहयोग करने वाले दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र के प्रबन्धक संपादक जी.एस. लबाना, आर्या अस्पताल के धर्मेन्द्र मेहरा, रूपा राम, महेन्द्र सिंह, गोरधन लाल, और सोहन लाल आदि का सम्मान करते हुए सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ ने सभी का साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इससे पहले इस अवसर पर सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ का एएसआई गोवर्धन सिंह राणा, दिनेश विश्नोई, देवेन्द्र सिंह राजावत, ने स्वागत किया।
सीओ यातायात आयुष वशिष्ठ ने कहा कि शहर में यातायात और सार्वजनिक स्थलों के सुधार कार्यों में जनभागीदारी का विशेष महत्व है। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस प्रकार की पहल में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, यातायात विभाग के अधिकारी, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान संपादक जी. एस. लबाना ने कहा कि भविष्य में शहर में यातायात सुधार के लिए और भी प्रयास किए जाने की बात कही गई, ताकि आमजन को अधिक सुविधाएं मिल सकें।
आयोजित कार्यक्रम के दृश्य:-
🙏🙏🙏🙏🙏
👇 नीचे किल्क करें 👇
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏
अपने समाचार प्रकाशन हेतु ईमेल आई-डी 👇
पर दें (ईमेल आई-डी को सलेक्ट करने से मेल बाक्स खुल जाता है)
🙏
🙏🙏
अपने विचार 👇 कमेंट्स बाक्स में दें ..
टिप्पणियाँ