सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी" की प्रथम वर्सी शुक्रवार 2 मई 2025 को
लबाना जागृति सन्देश
अजमेर, 7 अप्रैल 2025 (जी. एस. लबाना)।
सचखण्ड वासी सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी" की वार्षिक प्रथम वर्सी परिवार जनों द्वारा बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार 30 अप्रैल से 2 मई 2025 तक मनाई जाएगी।
बुधवार 30 अप्रैल 2025, को प्रात: 11 बजे निवास स्थान पर परिवार जनों द्वारा श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ कराया जायेगा, जिसका भोग साहिब शुक्रवार 2 मई 2025 को प्रात: 11 बजे पड़ेगा, उपरान्त निवास स्थान से चंद कदमों की दूरी पर सुशोभित संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार में गुरुबाणी शब्द कीर्तन दरबार सजाया जायेगा, जिसमें गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी के साथ पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह अपनी मधुर वाणी द्वारा दोपहर 2 बजे तक गुरुबाणी हर जस गायन कर संगत को निहाल करते हुए सचखण्ड वासी माता निर्मल कौर "जानकी" को श्रध्दासुमन अर्पित करेंगे, उपरान्त अरदारस, हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा।
शोकाकुल परिवार जनों ने समूह साध संगत के चरणों में विनम्रता सहित विनती की है कि हमने सभी को व्यक्तिगत रूप से आयोजित वर्सी कार्यकम में शामिल होने के लिये विशेष रूप से सूचित किया है लेकिन सम्भवत: हमसे भूल हुई होगी अत: इसी समाचार को हमारी विनती सहित स्वीकार करते हुए समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें ।
ज्ञात रहे कि स्वर्गवासी सरदार पूरन सिंह विंझरावत (पोस्ट मास्टर) की 76 वर्षीय धर्मपत्नि सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी" गत वर्ष रविवार 2 जून 2024, को अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गई थीं।
सद्:भावी - श्रध्दावंत:
सरदार जसवत सिंह - पुत्र
सरदार बलवत्त सिंह - पुत्र
सुश्री गुरमीत कौर - पुत्री
(सेवानिवृत्त: प्रिंसिंपल जी.एन.एम.टी-सी. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर),
एवंम विझंरावत परिवार जन एवंम रिश्तेदार।
निवास स्थान:
निर्मल कुटीर, सुखाड़िया नगर (गुरु नानक कॉलोनी के सामने वाली गली में) चांद बावड़ी रोड, अजमेर ।
कीर्तन दरबार का स्थान:
सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार,
झूलेलाल कालोनी, अजमेर।
सम्पर्क सूत्र:
गुरमीत कौर सुपुत्री
प्रदीप कौर सुपुत्री
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इससे सम्बंधित पूर्व प्रसारित
समाचार पढ़े (1)
👇
https://www.dailymaruprahar.page/2024/06/blog-post.html
इससे सम्बंधित पूर्व प्रसारित
समाचार पढ़े (2)
👇
https://www.dailymaruprahar.page/2024/06/2-2024-76-3-2024-10-00-9828592920.html
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
===/===
अधिक समाचार पढ़ने के लिए
👇 क्लिक करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
🙏🙏🙏
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोड़ा समय लग सकता है।
टिप्पणियाँ