परमिन्दर कौर के निमत अन्तिम अरदास बुधवार 2 अप्रैल 2025 को
परमिन्दर कौर के निमत अन्तिम अरदास बुधवार 2 अप्रैल 2025 को
अजमेर। परमिन्दर कौर के निमत आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ झूलेलाल कालोनी, अजमेर में सुशोभित गुरुद्वारा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार में
अंतिम अरदास
बुधवार 2 अप्रैल 2025 को दोपहर 2-00 बजे होगी ।
सोमवार 31 मार्च 2025 को दोपहर 12-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया कया है जिसकी समाप्ति बुधवार 2 अप्रैल 2025 को प्रात: 12-00 बजे होगी।
उपरान्त दोपहर 2-00 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी के साथ पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह गुरुबाणी कथा, शब्द कीर्तन राही विच्छुड़ी अत्मा को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे।
उपरान्त अन्तिम अरदास, हुकमनामा एवं गुरु महाराज का लंगर प्रसाद वरताया जाएगा।
ज्ञात रहे मिस्कीन भाई तीर्थ सिंह रागी की दोहिती, सरदारनी सतवंत कौर "जुगनी" की 19 वर्षीय सुपुत्री परमिन्दर कौर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर मेडिकल चैकब के दौरान शुक्रवार 21 मार्च 2025 को सांय 5 बजे देह त्याग दी।
शोकाकुल परिवार जनों ने रिश्तेदारों सहित समूह साध संगत को अरदास वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।
शोकाकुल परिवार:
सतवंत कौर "जुगनी" (माता)
- मो. 7737507674
मिस्कीन तीर्थ सिंह रागी (नाना)
निवास स्थान:
गणपति विहार, गणेश गुआड़ी, माकड़वाली रोड, अजमेर।
अंतिम अरदास स्थल:
संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार
झूलेलाल कालोनी,
(मलूसर रोड, राजेन्द्र स्कूल के पास), अजमेर।
मंगलवार 02-04-2025 को संध्य वेले महन्त सन्त सुखदेव सिंह साहिब ने किया गुरुवाणी शब्द कीर्तन देखें फैसल बुक पर सीधा प्रसारण
https://www.facebook.com/share/v/1EinjNDvPW/
=
इससे सम्बन्धित समाचार देखें
https://www.dailymaruprahar.page/2025/03/2-2025.html
व
https://www.dailymaruprahar.page/2025/03/22-25.html
==/===/==
टिप्पणियाँ