DAILY MARU PRAHAR 17.02.2025 दैनिक मरु प्रहार
क्षमा करें
तकनिकी /अपरिहार्य
कारणों से 17.02.2025
का अंक प्रकाशित
नहीं हो पाया है ।
पीडीएफ नहीं बन पाई है।
प्रकाशक
आज के कुछ विशेष समाचार
सरकार मंगला बीमा योजना में सभी पशुओं को शामिल कर किसानों को करें लाभान्वित- चौधरी
दूध पाउडर सप्लाई पर 30 फीसदी राशि दे अग्रिम
दौलतपुरा प्रथम में आयोजित हुआ लाभांश वितरण समारोह
अजमेर (वि.)l अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने मंगला पशु बीमा योजना में एक किसान के लिए केवल दो पशुओं के बीमा की ही घोषणा की जो नाकाफी हैं। इस योजना में किसान के पास जितने भी पशु है , उनको बीमा योजना में शामिल करना चाहिए, जिससे किसानों को अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं झेलना पड़ेl यह निश्चित नहीं हो सकता है कि बीमित पशु पर ही कोई आपदा आएगी ।
रविवार को मसूदा पंचायत समिति के निकटवर्ती दौलतपुरा प्रथम गांव में 5 केएल बल्क मिल्क मशीन के उद्घाटन के बाद आयोजित लाभांश एवं वितरण समारोह में समारोह की अध्यक्षता करते हुए चौधरी ने यह बात कही है । इस मौके पर लाभार्थियों 2017 -18 से 2023 तक को 33 लाख 75 हजार की राशि का लाभांश वितरित किया गयाlचौधरी ने कहा कि विद्यालयों में दूध के लिए पाउडर सरस डेयरी द्वारा सप्लाई किया जा रहा है । पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 30 फ़ीसदी राशि एडवांस में दी जाती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया बंद होने से किसानों को समय पर भुगतान करने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि सरकार को 60 करोड रुपए की राशि का पाउडर बेच दिया, लेकिन अभी भी समय पर राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने 30 फीसदी राशि एडवांस अदा करने की बात कही है । उन्होंने कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमन भी सरकार द्वारा रियायत दर पर उपलब्ध करवाया जाना चाहिए ताकि नस्ल सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा सके । उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष डेयरी द्वारा सर्दी में दूध खरीद मूल्य में कमी की जाती हैं, लेकिन इस बार डेयरी प्रबंधन मंडल ने ऐतिहासिक निर्णय लिया तथा सर्दी में दूध खरीद के भाव में कोई कमी नहीं की गई हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों से निरंतर यह मांग की जा रही है कि डेयरी को कृषि या उद्योग क्षेत्र में शामिल किया जाना चाहिए ताकि अकाल की स्थिति में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को पशु व अन्य हानि होने पर सहायता राशि प्रदान की जा सके।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा है कि पूरे राजस्थान में वेटरनरी मोबाइल वैन की सुविधा दी गई है । दुग्ध उत्पादक व किसान 1962 नंबर पर कॉल करके अपने पशुओं के लिए उत्पन्न आपात स्थिति में सहायता प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि हर घर में एक देसी गाय होनी चाहिए व तुलसी का पौधा होना चाहिए, इससे घर के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैंlउन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि सरस डेयरी के उत्पाद आज हर घर की मांग बनी हुई है । यह इसकी गुणवत्ता का प्रमाण है । व्यक्ति की कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होना चाहिए और डेयरी अध्यक्ष चौधरी इस तथ्य पर खरे उतरते हैं । इसी का परिणाम है कि आज सरस डेयरी की साख बनी हुई है । इस मौके पर डेयरी के प्रबंध संचालक रामलाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर सरस डेयरी ने कभी दूध उत्पादक व किसानों को निराश नहीं किया है और आगे भी ये ही स्थितियां बनी रहेगी । इस मौके पर मसूदा के पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा ने भी अपना संबोधन दिया । इससे पूर्व चौधरी ने 5 के एल बल्क मिल्क संयंत्र का फीता काटकर उद्घाटन किया ।
समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।समारोह का संचालन लादूराम चौधरी ने किया । इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा, भेरूखेड़ा डीआर गजराज चौधरी, दौलतपुरा सरपंच रामचंद्र , शेरगढ़ सरपंच देशराज भादू , जाट समाज के सचिव साँवरलाल हनुतिया, कविराज कानाराम, सथाना सचिव कानाराम चौधरी, चापानेरी सरपंच बछराज, दौलतपुरा सचिव शिवराज चौधरी, अजमेर डेयरी मैनेजर लादू राम चौधरी, डेयरी के अधिकारी अशोक महला, गजराज राठौड़, हनुमान धायल आदि उपस्थित रहे ।
महंगाई बढ़ी है संबल भी बढ़ानी चाहिए-
रामचंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री दुग्ध संबल राशि ₹5 प्रति लीटर हैं । इस राशि को 7 वर्ष हो चुके हैं । महंगाई बढ़ने के बाद सरकार को इस पर भी बढ़ोतरी के लिए विचार करना चाहिए ।
विधानसभा क्षेत्र में पशु चिकित्सकों के 25 पद खाली-
डेयरी अध्यक्ष चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मसूदा क्षेत्र में 25 पशु चिकित्सालय में कोई भी चिकित्सक नहीं हैl ऐसी स्थिति में किसान अपने पशुओं का समय पर इलाज करवाने कहां ले जाएंगे? इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए ।
पशु आहार के भाव में नहीं हुई कमी-
चौधरी ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई एवं फसले भी अच्छी हुई, लेकिन कैटल फीड पर पशु आहार के भाव में कोई कमी नहीं होने से किसानों को पुरानी दर पर ही आहार खरीदना पड़ रहा हैl अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में इसके भाव काम नहीं हुए हैं।
🙏🙏
आईना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले साथियों को सरकार से मूलभूत सुविधाएं दिलाना: विपिन सौलंकी
नैनीताल /संवादाता। ऑल इंडियन नेशनल अवार्डीज एसोसिएशन (आईना) की प्रथम राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामनगर नैनीताल के रॉयल मून लाइट रिसॉर्ट में दिनांक 15 - 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं अन्य राज्यों के 30 प्रतिभागियों ने कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया । आईना के मीडिया प्रभारी गोलू शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे राष्ट्रपति अवार्ड एवं अन्य गतिविधियों में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित सदस्यों को सरकारी योजनाओं में लाभ एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं दिलाने के साथ ही अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त सदस्यों के हितों का संरक्षण करना है , आईना संस्थापक विपिन सौलंकी ने बताया कि आईना को बनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री आदि राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाले साथियों को जो मूलभूत सुविधाएं सरकार की तरफ से मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है, इसलिए आईना संगठन के माध्यम से इस पर कार्य किया जाएगा और अच्छी सुविधा मिले, इस कांफ्रेंस में राजस्थान से विकास गुर्जर, रवि जादम , रविन्द्र कश्यप, दिल्ली से अंबिका बहल मध्य प्रदेश से लक्ष्मी तिवारी गुना, गोलू शर्मा गुना उत्तर प्रदेश से विपिन सोलंकी , गीतांजलि , अंकिता शर्मा , पंकज सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन विकास गुर्जर ने किया एव धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र कश्यप ने किया।
बुद्ध विहार प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
अजमेर 16 फरवरी। बुद्ध ज्योति फाउंडेशन ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) एवं बुद्ध ज्योति विहार प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक बुद्धा हिल्स पर डॉक्टर गुलाबचंद जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संस्था सचिव वेदप्रकाश बौद्ध ने बताया कि बैठक में बोधिसत्व सामान्य ज्ञान एवं धम्म शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा अजमेर के 25 धम्म प्रशिक्षण केंद्रों के सुचारू संचालन संबंधी निर्णय लिए गए। 11 वीं बोधिसत्व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 13 अप्रैल को किया जाएगा। आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मार्च रखी गई है।
तीन संवर्गों में होने वाली परीक्षा जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 10 तक, सीनियर वर्ग में कक्षा 11 से स्नातक एवं ओपन वर्ग में बुद्ध ज्योति विहार एवं धम्म प्रेरणा केंद्र के सभी धम्ममित्र परीक्षा दे सकेंगे। तीनों परीक्षाओं में बुद्ध धर्म संबंधी सामान्य ज्ञान बोधिसत्व डॉ आंबेडकर के जीवन संघर्ष पर निबंध प्रतियोगिताएं होंगी।
सभी वर्गों में पृथक पृथक रूप से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों में नगद राशि, पांच धर्म ग्रंथ एवं स्मृति चिन्ह आदि दिए जाएंगे । बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशिष्ट अतिथियों एवं पूज्य भिक्षु संघ के द्वारा भव्य कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।
इस अवसर पर अजमेर स्थित विभिन्न धम्म प्रेरणा केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 25 बिंदु कार्यक्रम व नियमावली तैयार की गई है। सभी के लिए मंगल मैत्री के साथ बैठक का समापन किया। दीनदयाल तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
देश, प्रदेश और अजमेर में बहती रहेगी विकास की धारा- श्री देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष का नागरिक अभिनन्दन
महर्षि दयानन्द विश्रान्ति गृह, वरुण सागर और होटल अजयमेरु नामकरण पर हुआ अभिनन्दन अजमेर की दर्जनों संस्थाओं, समाजों और हजारों लोग जुटे
अजमेर में केईएम का नाम बदल कर महर्षि दयानन्द विश्रांति गृह करने, होटल खादिम का नाम बदल कर होटल अजयमेरु करने तथा फॉय सागर का नाम बदल कर वरुण सागर करने पर रविवार को शहर की दर्जनों संस्थाओं, समाजों एवं हजारों लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनन्दन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोना और हमारी आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली अतीत से परिचित कराना हमारा कर्तव्य है। यह नाम परिवर्तन मात्र औपचारिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारी अस्मिता और आत्मसम्मान का प्रतीक है। संस्कृति का संरक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में अजमेर रेलवे स्टेशन का नाम अजमेरी शरीफ एवं अजमेर म्यूजियम का नाम अकबर का किला करने का प्रयास किया गया। हमने इसका विरोध कर नाम परिवर्तन नहीं होने दिया। राष्ट्र निर्माण एवं गौरव का कार्य करने वालों का सम्मान होना चाहिए चाहे विचारधारा में मतभेद हो। इससे पूर्व कार्यकाल में भी शहर के लिए ऎतिहासिक कार्य किए गए । इसमें शहर का पहला महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना एवं 142 किमी पाइपलाइन डलवाना बड़ी उपलब्धि रही।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा हमारी सरकार आजादी के 77 वर्षों बाद भी ब्रिटिश काल की उन सभी निशानियों को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है जो हमारी राष्ट्रीय अस्मिता को ठेस पहुँचाती हैं। फॉयसागर का नाम बदलकर वरुण सागर करना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इससे यह झील अब भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ सकेगी। वरुण सागर झील का योजनाबद्ध तरीके से सौंदर्यीकरण एवं विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉयसागर झील गुलामी का 132 वर्ष पुराना प्रतीक है। इसका निर्माण ब्रिटिश इंजीनियर फॉय ने जलापूर्ति एवं अकाल राहत के लिए करवाया था। उदयपुर के समान अजमेर भी जिलों की नगरी कहलाएगा। इस प्रकार कुछ दिन पूर्व शहर के बीच स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल भी 113 वर्ष पुराना गुलामी का प्रतीक था। इसका नाम महर्षि दयानंद विश्रांति गृह किया गया। अजमेर महर्षि दयानंद की निर्माण स्थल रही है। महर्षि दयानंद की जयंती पर महर्षि दयानंद विश्रांति गृह नाम की पट्टी का लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया इससे पूर्व भी शहर में होटल खादिम का नाम परिवर्तन एवं तेलंगाना हाउस को निरस्त कर इस दिशा में कार्य किया गया। इसके उपरांत भी यदि कोई गुलामी का प्रतीक मिला तो उसका भी नाम परिवर्तित किया जाएगा।
विकास के लिए नित नई घोषणाएं की जा रही है। इसमें अजमेर का भव्य प्रवेश द्वार निर्माण, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साइंस पार्क एवं सबके सहयोग से एक नए अजमेर बनाने की और अग्रसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी श्रेष्ठ भारत, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा श्रेष्ठ राजस्थान और श्री वासुदेव देवनानी श्रेष्ठ अजमेर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहर के ऎतिहासिक स्थलों को नई पहचान मिलेगी और भारतीय संस्कृति का सम्मान बढ़ेगा। समारोह में माली समाज, भाजपा महिला मोर्चा, स्वर्णकार समाज, साहू समाज, ब्राह्मण समाज, प्रगतिशील गुर्जर गौड़, जैन समाज, पूर्व सैनिक, व्यापारिक एसोसिएशन, राजपूत छात्रावास, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, वाल्मीकि समाज, शिक्षक संघ राष्ट्रीय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा एवं स्टाफ, शहर के भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, राजेश शर्मा , योगेश शर्मा , राजकुमार लालवानी, नीरज जैन, धर्मेश जैन,संदीप गोयल, विक्रम सिंह, प्रवीण जैन , भारती श्रीवास्तव, अरविंद यादव, अंकुर मित्तल, कमल गंगवाल, प्रियशील हाडा, प्रकाश बंसल, सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी ने इस सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में कार्य करने पर अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
वरुण सागर में लगेगी भगवान झूलेलाल की मूर्ति एवं बनेगा घाट- श्री देवनानी
फॉयसागर का नाम बदलकर वरूण सागर करने पर सिंधी समाज व संगठनों ने किया विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान
वरूण सागर झील पर रविवार शाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा की कि वरुणसागर में भगवान झूलेलाल की एक भव्य एवं विशालकाय मूर्ति स्थापित की जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घाट का निर्माण भी करवाया जाएगा। सिंधी समाज द्वारा अपनी धार्मिक परंपराओं के तहत चालिहो उत्सव की प्रथा को और अधिक सुगम बनाने के लिए यह घाट सहायक सिद्ध होंगे। चेटीचंड तक घाट का निर्माण कर समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। सिंधी समाज सिंध से विभाजन का दंश सहकर विस्थापित हुए। वरुण सागर समाज को एक नई पहचान देगा ।
श्री देवनानी ने कहा कि फॉयसागर को गुलामी के प्रतीक से मुक्त कर वरुणसागर नाम देना एक ऎतिहासिक निर्णय है। यह संतो के आशीर्वाद से सनातन धर्म की विजय है । इससे समाज को अपनी आस्था और परंपराओं को संरक्षित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के ही नहीं बल्कि सभी समुदायों के आराध्य हैं और उनकी मूर्ति स्थापित होने से सांस्कृतिक विरासत को और अधिक सशक्त किया जाएगा। यह निर्णय न केवल धार्मिक आस्था को सशक्त करेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। स्मार्ट सिटी अजमेर को पर्यटन का केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए अन्य प्रयास भी किया जा रहे हैं इसमें अजमेर के प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य सहित अन्य पहल शुरू की गई है। सबके सहयोग से श्रेष्ठ अजमेर का निर्माण किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अजमेर में 2 करोड़ रूपए की लागत से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सिन्धु शोध पीठ स्थापित की गई है। इसी तरह शिक्षा मंत्री के रूप में शहीद हेमू कालानी, दाहर सेन, संत कंवर राम, संत टेऊ राम व संत भगवान चन्द्र के पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किए गए।
ईसर मनोहर उदासीन आश्रम से सर्व श्री साई स्वरूप दास जी, साई बाबा मंदिर से श्री महेश तेजवानी, गोविंद धाम दरबार से सांई ईसर दास, निर्मल धाम से सांई आत्मप्रकाश, झूलेलाल धाम से प्रभु लौंगानी, प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर से दादा नारायण दास जी, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर से सांई राम प्रकाश, जतोई दरबार नगीना बाग से फ़तन दास जी सहित अन्य संतों ने आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर अजमेर निगम की महापौर श्रीमती बृजलता हाडा भी उपस्थित थी। मंच संचालन घनश्याम भगत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज एवं विभिन्न संगठनों में बेबू भाई सूर्यवंशी, राजू टीलवानी डिफेंस कॉलोनी निवासी, हरीश अडवाणी एवं सिंधु धारा संगीत समिति, पिपलेश्वर महादेव मोती कटला से वीरेंद्र लालवानी दिलीप सामनानी, जन सेवा समिति, वंदन मंगलानी, कमलेश बलवानी, नवाब का बेड़ा व्यापार संगठन, मुकेश आहुजा, राधाकृष्ण आहूजा, मनोज मेघानी, कमल मोतियानी, चंद्र केसवानी, अशोक गोरानी, जगदीश अभीवंदानी, लाला नथानी, मनोज बम्बानी, किशोर मंगलानी, नरेन साहनी, साइन बाबा मंदिर से महेश तेजवानी, रामचंद्र गुलवान, प्रेम प्रकाश आश्रम से स्वामी राम प्रकाश महाराज, अजीत पमनानी, यह झूलेलाल धाम दिल्ली गेट से समस्त ट्रस्टीगन सहित बड़ी संख्या में समाज एवं विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।
बाजरा अनुसंधान संस्थान से किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई तकनीकों का लाभ-
भागीरथ चौधरी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी का बाड़मेर दौरा, गुड़ामालानी में श्री अन्न किसान मेला आयोजित, केंद्रीय मंत्री ने किया निर्माणाधीन भवन निरीक्षण, किसानों से संवाद में दी कृषि हितैषी
योजनाओं की जानकारी
बाजरा उत्पादन और नवाचार को मिलेगा बढ़ावा
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक क्षेत्र है। बाड़मेर जिले में बाजरे की खेती और खपत सबसे अधिक होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बाड़मेर में क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान संस्थान की सौगात दी, जिससे यहां के स्थानीय किसानों को उन्नत किस्मों, नई कृषि तकनीकों और बाजार केंद्रित रणनीतियों का लाभ मिलेगा।
श्रीअन्न से सेहत और आय दोनों में होगा सुधार
स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
ब्यावर रोड डिवाइडर पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया- भदेल ने
विधायक भदेल ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की बजट घोषणा के तहत यह कार्य स्वीकृत किया गया है। इससे आमजन को सुगम यातायात की सुविधा मिल सकेगी। लंबे समय से इस मार्ग पर डिवाइडर क्षतिग्रस्त स्थिति में था। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस समस्या का समाधान हो जाएगा। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
विधायक ने आश्वासन दिया कि अजमेर दक्षिण क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी जनहित में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि निर्माण कार्य के दौरान सहयोग प्रदान करें ताकि इसे शीघ्र और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर व्यापारिक एसोसिएशन व नागरिकों ने विधायक भदेल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्य से क्षेत्र की सड़कों की स्थिति में सुधार होगा एवं यातायात सुगम और सुरक्षित बनेगा।
इस अवसर पर आर्यमण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह जेदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन लालवानी, मंडल महामंत गोविंद राज, काजल जेठानी, निक्की जैन, बलराम कृष्ण, अनुज चौहान, जितेंद्र रंगवानी, देवेश शेखावत, रोहित तंबोली, हेमन्त सुनारीवाल, रोशन कंजर, हेमन्त जावा, जय तिवारी, ललित सांवरिया, जीवन तेजी, ओमप्रकाश राव, दीपक शमार्, आदर्श मण्डल अध्यक्ष हितेश डाबरिया उपस्थित रहे।
आयुष विभाग
संभाग स्तरीय आरोग्य मेले मैं 13000 को मिला उपचार
संभाग स्तरीय आरोग्य मेला के सहायक नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया कि मेले में आयुर्वेद विभाग की काय चिकित्सा में 1471, शाला वय तन्त्र में 332, स्त्री प्रसूती विभाग में 742, धरावस्था में 1130, शल्य तन्त्र 465, अग्निकर्म में 756, नशा मुक्ति विभाग में 66, सौन्दर्य प्रजाधन में 251, पंचकर्म विभाग में 137, न्यूरोपैथ में 115 रोगी व यूनानी चिकित्सा पद्धति से 3312 एवं हिजामा थैरेपी 333 रोगी व हौम्यो पेथी चिकित्सा पद्धति से 4284 एवं प्रकति परिक्षण 70 एवं भाषा वितरण 780 के द्वारा प्रो दिवस में कुल 13061 रोगियों द्वारा निःशुल्क रोग उपचार व परामर्श लिया गया।
संभाग स्तरीय मेले में श्रीमती दीप्ती सोगरा, योग थेरेपिस्ट द्वारा माइग्रेन, कब्ज को योग से उपचार एवं योग का साधारण परिचय के साथ स्टूेस मैनेजमेंट पर व्याध्यान देते हुए योग प्रदर्शन किया। संभाग स्तरीय मेले को सफल संचालन के लिए डॉ. महेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक डॉ. अर्जुन भगवान, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. स्वाती अजमेरा, डॉ. अवन्तिका, डॉ. मनीषा चौधरी, डॉ. पूनम सैन, श्री राजकुमार बखरू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री विजय पाल, श्री केसरीमल, श्री कमलेश कुमार शर्मा, परिचालक श्री दगलू एवं अन्य स्टाफ ने योगदान दिया।=/=
सीएसआर फंड का उपयोग केवल ब्यावर जिले के विकास के लिए ही किया जाए-जिला कलेक्टर
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड के उपयोग को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड के उपयोग को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में यह निर्णय लिया गया कि (सीएसआर) फंड का उपयोग अब केवल जनहित के कार्यों में ही किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कुछ उद्योग (सीएसआर) फंड का उपयोग अनुचित तरीके से कर रहे हैं, जिस पर अब रोक लगाई जाएगी। नए निर्देशों के अनुसार, सभी उद्योगों को अपने (सीएसआर) खर्च का पूरा विवरण प्रशासन को देना होगा। फंड का उपयोग मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि (सीएसआर) फंड का उपयोग केवल ब्यावर जिले के विकास के लिए ही किया जा सकेगा। इस पहल को सफल बनाने के लिए एक निगरानी तंत्र भी स्थापित किया जाएगा। डॉ. खडगावत ने उद्योगों से आह्वान किया कि वे सामाजिक जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन इस नेक काम में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने सभी उद्योगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहयोग करें। इस संबंध में आगे की रणनीति तैयार करने के लिए अधिकारियों और उद्योग प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो- 01. ब्यावर.
जिओ ने बिना मंजुरी खुदाई कर 14 इंची पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त की
लोगों ने प्रशासन से कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर में फाइबर लाइन डालते समय शहर की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे शहर में पेयजल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौके पर पहुंचे नगर परिषद के सचिव विकास कुमावत ने कंपनी के कर्मचारियों से जवाब तलब किया है। विकास कुमावत ने बताया कि जिओ डिजिटल फाइबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शनिवार शाम को कंपनी ने बिना किसी पूर्व अनुमति के होरिजेंटल बोरिंग शुरू कर दी। जिससे शहर की 14 इंच की मुख्य जल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे शहर की सात प्रमुख जल टंकियों - चांगगेट, गहलोत कॉलोनी, चर्च रोड, गिब्सन हॉस्टल, आनंद नगर, कच्छावा कॉलोनी और अजमेर रोड में पानी नहीं भर पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर परिषद सचिव विकास कुमावत तुरंत मौके पर पहुंचे और कंपनी के कर्मचारियों से जवाब-तलब किया। जिओ कंपनी के इंजीनियर अतुल जोशी ने घटनास्थल पर आकर जल संसाधन विभाग को सूचित किया और पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू करवाया, जो देर रात तक चला। खुदाई से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई और बिजली विभाग की 1100 व 440 वोल्ट की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे करीब ढाई घंटे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता सम्पत कटारिया ने इस घटना को विभागों के बीच समन्वय की कमी का नतीजा बताया और कहा कि कंपनी ने बिना किसी अनुमति के मनमाने तरीके से खुदाई की, जिसके परिणामस्वरूप ये स्थिति उत्पन्न हुई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
फोटो- 02 व 03. ब्यावर.
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू हुई
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। दसवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ। सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक चली परीक्षा। ब्यावर के भंवरलाल गोठी, सेंट पॉल्स स्कूल व इम्मानुअल स्कूल में केन्द्र बनाए गए थे। जिनमें इम्मानुएल स्कूल में 167, सेंट पॉल्स स्कूल में 139 तथा भंवर लाल गोठी स्कूल में 291 विद्यार्थियों परीक्षा में बैठे। दसवीं का अंतिम परीक्षा 18 मार्च को होगा। वहीं बारहवीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेंगी।
फोटो- 04. ब्यावर.
नगर परिषद के सफाई अभियान का असर अब धरातल पर दिखने लगा
परिषद कर्मीयों द्वारा डोर टू डोर पर्चे बांट कर आमजन को जागरूक किया जा रहा
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का असर अब धरातल पर दिखने लगा है। शहर के प्रमुख चौराहे अब खुले नजर आ रहे है। शहर के प्रमुख चौराहों पर अब प्रशासन की सख्ती के बाद हाथ ठेले वाले अब मुख्य मार्गों पर खड़े नहीं हो पा रहें है। सब्जी व फल विक्रेताओं के कारण बार बार जाम लगता था उससे अब निजात मिल गई है। शहर के सुभाष सर्किल पर गत दिनों हाथ ठेले वालों के द्वारा हेड कांस्टेबल के साथ की गई मारपीट के बाद प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए गये है। नगर परिषद के द्वारा शहर में बेतरतीब खड़े हाथ ठेले वालों को सुभाष मूर्ति चौराहे से हटाकर अमला मार्ग की गली में कर दिया है। जिससे अब अजमेरी गेट, सुभाष चौक खुला खुला नजर आ रहा है। वहीं स्टेशन मार्ग पर सब्जी व फल विक्रेताओं के द्वारा जो अस्थाई अतिक्रमण किया गया था उस पर भी परिषद के द्वारा सख्ती कर सब्जी व फल विक्रेताओं को मिल रोड पर लॉज हवेली के आगे और जाजोदिया पार्क के पीछे गली में शिफ्ट कर दिया है। अब रेलवे स्टेशन मार्ग पर अनावश्यक ट्रैफिक नहीं होने के कारण आवागमन सुलभ हुआ है। शहर के कई क्षेत्रों में हाथ ठेले वाले व सब्जी व फल विक्रेताओं के द्वारा मार्ग पर अतिक्रमण कर मार्ग पर आवागमन में बाधा उत्पन्न की जा रही थी। प्रशासन के द्वारा अब सख्त कदम उठाये जाने के बाद आवागमन सुलभ हुआ है। साथ ही दुकानदारों के सड़क पर कचरा नही करने की चेतावनी को अनसुना करने पर प्रशासन के द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर चालान बनाये जा रहे है। परिषद के द्वारा जमादारों को इस हेतू एक लाउडस्पीकर भी दिया गया है जिससे कचरा नही करने, साफ सफाई का ध्यान रखने, मार्ग पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी जा रही है। परिषद के कर्मचारियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर पर्चे बांट कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। परिषद के द्वारा मुख्य चौराहों पर नो वेडिंग जोन के बोर्ड लगाये गये है।
फोटो- 05. ब्यावर.
ब्यावर से मारवाड़ के बीच आज 6 घंटे रेल सेवा बंद
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। रास से मांडल के बीच बन रहे 116 किमी. लंबे हाइवे के बीच आ रही रेलवे लाइन पर ब्रिज बनेगा। इसके लिए सोमवार को 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान रात 17 फरवरी की रात 12:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक ब्यावर से मारवाड़ के बीच रेल यातायात बंद रहेगा। इतना ही नहीं ब्रिज का कार्य पूरा होने के बाद भी 9 दिन तक इस ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन की गति सामान्य से कम ही रहेगी। ब्यावर अमरपुरा सेक्शन के पुल संख्या 437 पर कार्य किया जाना है। इसी कारण रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक वाले दिन ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी: इससे जयपुर-मारवाड़ जंक्शन 17 फरवरी को जयपुर से प्रस्थान करेगी जो ब्यावर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा ब्यावर से मारवाड़ जंक्शन के बीच रद्द रहेगी। मारवाड़ जंक्शन- जयपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी। रेलसेवा मारवाड़ जंक्शन के मध्य रद्द रहेगी। जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस रेलसेवा जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी। यह ट्रेन मारवाड़ ब्यावर होकर संचालित नहीं होगी।
फोटो- 06. ब्यावर.
पोर्टल बन्द होने से श्रमिक सिलिकोसिस जांच ही नहीं करवा पा रहे
जांच के अभाव में कई श्रमिक परेशान सुविधाओं से वंचित हो रहे
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्रमिकों की मजदूरी प्रभावित हुए बिना उनके कार्य स्थल पर जांच करवाने के मकसद से फैक्ट्री क्षेत्र में लगाए गए शिविर में कई श्रमिकों को संदिग्ध मानते हुए पोर्टल पर आवेदन कर जांच करवाने के लिए रैफर किया गया। लेकिन पोर्टल बंद होने के कारण श्रमिक सिलिकोसिस जांच ही नहीं करवा पा रहे हैं। हालांकि जिन श्रमिकों के आवेदन 2023 और अगस्त 2024 से पहले प्राप्त हुए है उनकी जांच हो रही है। सिलिकोसिस संदिग्ध श्रमिक मेडिया निवासी जीतू गुर्जर ने बताया कि उसे 5 महीने पहले शिविर में जांच के बाद बोला कि पोर्टल पर आवेदन कर जांच करवाए। जांच में पॉजिटिव आने पर उसे ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। उसने बताया कि वह ई मित्र पर गया और पोर्टल पर जनाधार नंबर डालने के बाद जैसे ही सदस्य पर क्लिक करते हैं वैसे ही पोर्टल अपने आप बंद हो जाता है और पूरा बाहर आ जाता है। उसने कई बार प्रयास किया लेकिन ऑनलाइन आवेदन ही नहीं हो पा रहा है। उसकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अगर सिलिकोसिस जांच होकर उसका ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनने से पहले अगर कुछ हो जाता है तो ना तो उसे ना ही उसके आश्रित को सिलिकोसिस पीड़ित को मिलने वाली कोई योजना का लाभ मिल सकेगा। श्रमिकों के हितों के लिए कार्य करने वाली संस्था जीएसवीएस के राजेश कुमार ने बताया कि पोर्टल के काम नहीं करने के कारण कई श्रमिक परेशान हो रहे हैं और जांच के अभाव में सारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।
=/=/=/
शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से न्यास ने लगाए तीन एलईडी पेड़
भीलवाड़ा, 16 फरवरी। नगर विकास न्यास ने शहर के सौंदर्यीकरण के क्रम में तीन और
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि इन तीन एलईडी पेड़ों को लगाने में 9.75 लाख की लागत आई है। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशन में शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इन एलईडी पेड़ों के लगने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
=/_==/
उद्यम स्थापना हेतु नवाचार, 5 मार्च तक अपने प्रोजेक्ट को साझा करें युवा- ज़िला कलक्टर
जिलें में सृजित होंगे रोजगार के नये अवसर
👇
मैन मीनू में जाने के लिए
अधिक समाचार पढ़े
👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
टिप्पणियाँ