लोहरी उत्सव को समर्पित: श्री अखण्ड पाठ साहिब शनिवार 11 जनवरी 2025 को सांय आरम्भ हुआ
LABANA JAGRATI SANDESH
श्री अखण्ड पाठ साहिब शनिवार 11 जनवरी को सांय
आरम्भ हुआ
श्री अखण्ड पाठ
भोग साहिब सोमवार को
अजमेर। झूलेलाल कालोनी अजमेर में सुशोभित गुरुद्वारा श्री सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब में आज शनिवार 11 जनवरी 2025 सांय 5-30 बजे लोहरी पर्व को मुख रखते हुए श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ हो गया। जिसका भोग साहिब सोमवार 13 जनवरी 2025 को सांय 5-30 पढ़ेगा।
उपरान्त शब्द कीर्तन रहिरास राहिब अरदास हुकमनाम एवंम हथ प्रसाद व लोहरी पर्व मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर भवन के जीर्णोद्धार का कार्य आरम्भ हो गया है।
दरबार साहिब में नव निर्मित भवन के महूर्त के समय सीढी की कमी और ग्राउंड फ्लोर पर कमरों की कमी तथा लंगर हाल की कमी के करण संगत को काफी असुविधा हुई थी, संगत की सुविधा के लिये दरबार साहिब में ग्राउंड फ्लोर पर फर्श, कमरे तथा ग्राउंड फ्लोर से उपर जाने के लिये एक ही सीढी, व प्रथम मंजिल पर नवनिर्मित भवन के उपर लंगर हाल के लिये शैड लगाने का काम आरंभ किया गया है ।
दरबार में महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी के द्वारा आरम्भ किये गये जीवर्णोद्वार के कार्य की देख रेख लबाना कालोनी अजमेर निवासी सरदार गुरुबख्श सिंह सुपुत्र सरदार केहर सिंह रमाण कर रहे हैं।
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी ने समूह साध संगत को अरदास वेन्ती की है कि समयानुसार दर्शन देकर तन मन धन से सेवा सिमरण कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें ।
निमार्ण कार्य में अपनी सेवा
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी को
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇
मो. 9818126912
आरम्भ हुआ श्री अखण्ड पाठ साहिब 👇🏻
====/////=====
🙏🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के रिश्ते नाते जानने के लिये नीचे क्लिक कीजिए
https://www.dailymaruprahar.page/2024/05/blog-post_27.html
सम्पादक का पता :
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था)
सम्पर्क : ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ