लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स

LABANA JAGRATI SANDESH 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर : हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स

#/=/#/=#/=-

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर


हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स


पाली। पाली निवासी सरदारनी-सरदार अमरजीत सिंह अंदयाण "बबन" -  सीमा कौर  की ज्येष्ठ सुपुत्री बीबी हरमीत कौर "खुशी" गवर्नमेंट नर्सिंग स्टाफ की पहली परीक्षा में सफलता हासिल कर गवर्नमेंट स्टाफ नर्स के पद पर चयनित हुई हैं। चयनित होने पर 12 दिसम्बर  2024 को राजकीय बांगड महाविद्यालय पाली (राजस्थान) में आयोजित मुख्यमन्त्री रोजगार उत्सव समारोह में डाॅक्टर विकास मारवाल मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय  सेवा नवनियुक्त पर  हरमीत कौर "खुशी" को 


मुख्यमन्त्री रोजगार सन्देश पत्र देकर सम्मानित किया।

22 वर्षीय हरमीत कौर "खुशी" ने वर्ष 2019 में श्री हंस निर्वाण सरस्वती स्कूल से 82% अंकों के साथ 12वीं  कक्षा पास की। उसके बाद 2019-20 में श्री करणी कृपा नर्सिंग कॉलेज से 3 साल का जीएनएम नर्सिंग कोर्स को चुना और  जीएनएम नर्सिंग कोर्स 2023 में पूर्ण करने के बाद  फरवरी 2024 में जयपुर में गवर्नमेंट स्टाफ नर्स की परीक्षा दी जिसकी प्रथम फाइनल सूचि में चयनित होकर गवर्नमेंट स्टाफ नर्स बन गई। 

हरमीत कौर  "खुशी" के माता-पिता एवं छोटी बहिन जगप्रीत कौर जो कक्षा 12वीं की छात्रा हैं व छोटे भ्राता भाई - परविन्द्र सिंह जोकि छठी कक्षा में अध्ययनरत है के साथ सभी  परिवारजनों रिश्तेदारों ने वाहेगुर का शुकराना करते हुए हरमीत कौर "खुशी" को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।



लबाना जागृति सन्देश परिवार नवनियुक्त राजकीय नर्सिंग स्टाफ की हरमीत कौर  "खुशी" को व उसके  माता-पिता परिवारजनों को हार्दिक बधाई और शुभकामना देते हुए वाहेगुर का शुकराना करते हुए अरदास करता हैं कि हरमीत कौर  "खुशी" को और खुशियां बक्शीश करे और सदा चडड़दीकला में रखे। 

ज्ञात रहे कि हरमीत कौर "खुशी" सम्पादक गोपाल सिंह लबाना की दोहिती  हैं। 

हरमीत कौर "खुशी" को  बधाई देकर हौसला अफजाई करने के लिये इनके पिताश्री  सरदार अमरजीत सिंह "बबन" के मोबाइल  9887303547 नम्बर  

पर फोन कर सकते हैं ।


🙏 🙏 🙏🙏 🙏 🙏🙏 🙏 🙏

अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇

 किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m 

🙏 🙏 🙏

अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 


टिप्पणियाँ

Gopi labana ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Gopi labana ने कहा…
खुशी सदा खुश रहे वाहेगुरु होर अधिक चडदीकला बक्शीश करे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी!