जालोर: सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ
अनेकों रिश्तेदारों- मित्रगणों को घर घर जाकर दिया निमन्त्रण
जलोर । जालोर स्थित अभिजीत ग्रेनाईट इण्डस्ट्रीज के संचालक सरदार राजेन्द्र सिंह किरणोंत परिवार 6 अक्टूबर 2022 को श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाऐगें, जिसकी समाप्ति 8 अक्टूबर 2022 को होगी। उपरान्त गुरुबाणी कीर्तन, अरदास एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा।
गुरुबाणी फर्मान करती है "मुकति भुगति जुगति तेरी सेवा जिस तूं आप करावहि"। (श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी अंग: 759) अर्थात: हे प्रभु परमात्मा, वाहेगुरु की सेवा, सिमरन और भगति से ही दुख, कष्ट और विकारों का नाश हो जाता है, इसी में संसारिक सुख हैं, यही सच्चे और सचेत जीवन की सूझ-बूझ है, परन्तु तेरी भगति, सेवा वही कर सकता है जिससे वाहेगुरु आप कराता है।
ऐसा ही समझा जाना चाहिए कि अभिजीत ग्रेनाईट इन्डस्ट्रीज के संचालक किरणोंत परिवार पर वाहेगुरु ने कृपा करके श्री अखण्ड पाठ साहिब की सेवा करवा रहे है।
वाहेगुरु की कृपा बख्शीश का पूरा आत्मिक आन्नद लेने के लिये किरणोंत परिवार भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता और इस मौके पर किरणोंत परिवार ने अपने चितपरिचित सभी रिश्तेदारों, इष्ट-मित्रों को शामिल करने के लिये हर एक के घर घर जाकर निमन्त्रण दिया जा रहा है।
अभिजीत ग्रेनाईट इन्डस्ट्रीज, खालसा एस्टेट, अहमदाबाद - जालोर हाईवे, टोल प्लाजा के पास भागली, (जालोर) पर गुरूवार 6-10-2022 को प्रात: 8-01 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा, जिसकी समाप्ति भोग साहिब शनिवार 8-10- 2022 को प्रात: 08-01 बजे पढेगा। उपरान्त गुरुबाणी कीर्तन एवं गुरु लंगर प्रसाद वितरित होगा।
🙏
🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये
9414007822
सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LuR7rGxWDvABH8chZbWSz3
🙏
इस पोस्ट को अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ