स्वर्गवासी सरदारनी कौशल्या कौर की दूसरी सालाना वर्सी सोमवार 30 दिसम्बर 2024 को
LABANA JAGRATI SANDESH
अजमेर । गोतम नगर, टेकरी, राम गंज, अजमेर निवासी स्वर्गवासी सरदारनी कौशल्या कौर
धर्मपत्नि स्व. सरदार साजन सिंह किरनोंत की दूसरी सालाना वर्सी सोमवार 30 दिसम्बर 2024 को आशा गंज, संत कंवर राम स्कूल के पीछे लबाना कालोनी, अजमेर में सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरुरामदास साहिब में मनाई जाएगी।
इस अवसर पर प्रात: 11-00 बजे श्री सुखमनी साहिब का पाठ आरम्भ होगा, जिसकी समाप्ति उपरान्त दोपहर 1-00 तक गुरुवाणी शब्द कीर्तन अरदास हुकमनाम एव गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा।
स्वर्गवासी कौशल्या कौर की सुपुत्री सरदारनी पुष्पा कौर सहित समस्त किरणोंत परिवार जनों ने समूह साध संगत के चरणों में वेन्ती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : 9875265022
🙏🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये
9414007822
सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LuR7rGxWDvABH8chZbWSz3
🙏
इस पोस्ट को अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ