नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सोमवार 30 दिसंबर 2024 को सांय विशेष कीर्तन दरबार
नई दिल्ली (जी. एस. लबाना)/नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से दिलेर मेंहदी फार्म हाउस के पार, निहाल विहार नई दिल्ली 41 में सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु दुख भंजनी साहिब में
सोमवार 30 दिसंबर 2024 को सांय 5-45 से 8-30 बजे तक विशेष कीर्तन दरबार सजाया जा रहा है।
कीर्तन दरबार में
05-45 से 06-30 बजे तक
भाई अमृत सिंह जी
सोदर चौकी श्री रहिरास साहिब जी का पाठ करेगें उपरान्त
06-30 से 07- 00 बजे तक
भाई गुरचरण सिंह जी (प्रीत),
07-00 से 07- 20 बजे तक
भाई गुरमीत सिंह जी (रसीला),
07-20 से 07-45 बजे तक
भाई कृपाल सिंह जी
(न्युजिलैंड वाले),
07-45 से 08:30 बजे तक
भाई त्रिलोक सिंह
(राजौरी गार्डन वाले)
अपनी मधुर वाणी से गुरुवाणी शब्द कीर्तन, कथा व्याखान राही हरजस गायन कर संगत को निहाल करेंगे,
उपरान्त अरदास हुकमनाम एवं गुरु का लंगर अटूट वरतेगा।
क्या है नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट
नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट पिछले लगभग एक सवा साल से समाज सेवा में सक्रिय है और अभी 6 माह पहले ही इस संस्थान का ट्रस्ट के रुप में पंजीकृत हुआ है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष दुर्गापुर - काशीपुर (उतराखण्ड) के मूल निवासी 39वर्षीय सरदार हरपाल सिंह सुपुत्र सरदार सरुप सिंह जी मनकाण हैं । संस्था के समाज सेवा के उद्देश्य से स्थापित की गई नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट का मुख्य कार्यालय निहाल विहार, चन्द्र विहार नई दिल्ली 110041 में है जहां की दृष्टिकोण बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा कंप्यूटर पाठ्यक्रम में अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अंग्रेजी टाइपिंग, हिंदी टाइपिंग (मंगल फ़ॉन्ट), स्टेनो/शॉर्टहैंड (पिटमैन), एडवांस बेसिक, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, Microsoft Excel, माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट, मिलान, अंग्रेजी बोलना एवं व्यक्तित्व विकास आदि शिक्षा दी जाती है। इसके लिये संस्था के द्वारा मात्र 6 सौ. रुपये प्रतिमाह लिया जाता है, यह कोर्स छ: माह तक के होते हैं, छ: माह के एक मुश्त में 25 सौ. और तीन माह के 15 सौ. रुपये लिये जाते हैं।
जॉब भी दिलाती है संस्था
संस्था जॉब देने वाली कम्पनियों/फर्मों के सम्पर्क में रहती इससे कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सर्विस भी दिलाई जाती अब तक कम्प्यूटर शिक्षाग्रहण करने वाले लगभग 16 अभ्यार्थियों जाब दिला चुकी है ।
मेडिकल एवं स्वास्थय परिक्षण कैम्प
संस्था समय सयम पर हेल्थ एण्ड मेडीकल कैम्प का भी आयोजन करती है जिसमें स्वास्थ्य से सम्बंधित परिक्षण निःशुल्क किया जाता है।
हर प्रकार की सिलाई सिखाई जाती है ।
संस्था के द्वारा "माता जानकी कौर सिलाई सेंटर" भी आरम्भ किया गया है जिसमें अनुभवी शिक्षकों द्वारा लेडिज के सभी तरह के कपड़ो की सिलाई चार सौ. रुपये प्रति माह की न्यूनतम फीस पर सिखायी जाती है। संस्थान द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर बच्चों के लिये फीस में ओर भी रियायत या निःशुल्क करने के लिए ट्रस्ट के सदस्य निर्णय करते हैं।
नवयुग प्रतिभा एजुकेशनल ट्रस्ट गुरुमत प्रचार की दृष्टिकोण से हर माह अलग-अलग स्थानों पर गुरुबाणी कीर्तन समागम कराती है।
अधिक जानकारी के लिये
संस्थापक अध्यक्ष
सरदार हरपाल सिंह
से
9911837791,
7827243511
पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
संस्था की पंजीकरण संख्या: 12451है व बैंक अकाउंट की विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार है :-
Name -
Navyug Pratibha Educational Foundation :
Bank Name-
Bank of India
Account Number -
753902010012640
IFSC कोड :
UBIN05EEN
S. HARPAL SINGH
🙏🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये
9414007822
सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LuR7rGxWDvABH8chZbWSz3
🙏
इस पोस्ट को अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ