फूड पाइजन के शिकार हुए थे सरदार जीत सिंह अंतिम अरदास 25 दिसम्बर 2024 को

 फूड पाइजन के शिकार हुए थे 


सरदार जीत सिंह 

अंतिम अरदास 

25 दिसम्बर 2024 को


नई दिल्ली। स्वर्गवासी सरदार जीत सिंह की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ अन्तिम अरदास बुधवार 25 दिसम्बर 2024 को गुरुद्वारा माखन शाह लबाना, वीर बाजार रोड, चंदर विहार, निलोठी एक्सटेंशन, नई दिल्ली में दोपहर एक बजे होगी।


अंतिम अरदास से पहले परिवार जनों द्वारा निवास स्थान पर सोमवार 23 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब बुधवार 25 अक्टूबर 2024 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा ।


उपरान्त दोपहर 12-00 बजे स्थानीय वीर बाजार रोड, चंदर विहार, निलोठी एक्सटेंशन, नई दिल्ली में सुशोभित गुरुद्वारा मखन शाह लबाना में दोपहर एक बजे तक गुरुवाणी शब्द कीर्तन दीवान सजाया गायेग जिसमें रागी सिंघ गुरुवाणी शब्द कीर्तन राही विच्छुड़ी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे। उपरान्त अन्तिम अरदास, हुकमनाम एवंम गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा।


ज्ञात रहे कि ए- 65, भरत विहार, चन्द्र विहार, नलोठी एक्सचेंज नई दिल्ली निवासी सरदार-सरदारनी हरभजन सिंह दिग्नोंत सरदारनी निर्मल कौर के ज्येष्ठ 32 वर्षीय सुपुत्र सरदार जीत सिंह बुधवार 18 दिसम्बर 2024 को ईएसआईसी अस्पताल बसईदारापुर में इलाज के दौरान अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गये। गुरुमर्यादानुसार  स्वर्गवासी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 19 दिसम्बर 2024 को किया गया और तीसरे की रस्म 21 दिसम्बर 2024 को की गई। 

फूड पाइजन से हुए थे बीमार

 परिवारजनों ने बताया कि स्वर्गवासी  को अधिकतर खान पान में मैगी और चाउमीन अधिक खाता था, जिस दिन बीमार हुए उस घर पिता-पुत्र ही थे और स्वर्गवासी का लघु भ्राता सरदार सरदार सुखबीर सिंह "चिंकू" जयपुर में परिक्षा देने गया था इनके साथ इनकी माताश्री भी साथ थीं, माताश्री घर खाना बनाकर रख कर गई थी लेकिन चाउमीन खाने के शौकीन स्वर्गवासी स्वंम बाजार से बनी बनाई रेडीमेड चाउमीन का पैकेट लेकर आया और जिसमें से इनके पिता ने भी थोड़ी सी ( दो तीन चमच ) चाउमीन खाई थी, थोडी देर बाद दोनों को उल्टी आने के साथ तबीयत बिगड़ने लगी । पास में क्लिनिक से दोनों ने दवाई ली। पिता की तबीयत तो ठीक हो गई लेकिन पुत्र सरदार जीत सिंह को पेट में तकलीफ होने के साथ तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में  भर्ती कराना पड़ा, अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने बताया कि चाउमीन मैगी आदि के खान पान की वजह से इनके पेट में मैदा जमा हो गया है, डाक्टरों की कोशिश के बावजूद सरदार जीत सिंह फूड पाइजन के शिकार हो गये। 

शोकाकुल परिवार:

सरदारण हरभजन सिंह दिग्नोंत   मो. 9910868547

सरदार सुखबीर सिंह "चिंकू" (लघु भ्राता) मो. 87000 19498


🙏🙏

शोक संदेश:  
लबाना जागृति सन्देश परिवार सरदार जीत सिंह के सचखण्ड सिधार जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वाहेगुर से अरदास करता है कि "वाहेगुर विच्छुड़ी आत्मा को अपने चरणों में निवास दे और परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। 
सम्पादक: 
जी. एस. लबाना 
🙏🙏

उक्त समाचार से संबंधित पूर्व में प्रकाशित समाचार पढ़िए
 👇🏻


🙏🙏

स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये 

9414007822

सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल  होने के लिये  क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/LuR7rGxWDvABH8chZbWSz3

🙏

इस पोस्ट को  अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें 

🙏

अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇

 किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m 

अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स