सरदार जीत सिंह दिग्नोंत सचखण्ड सिधारे: अंतिम संस्कार आज 19 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे
सरदार जीत सिंह दिग्नोंत सचखण्ड सिधारे:
नई दिल्ली।
ए- 65, भरत विहार, चन्द्र विहार, नलोठी एक्सचेंज नई दिल्ली निवासी सरदार-सरदारनी हरभजन सिंह दिग्नोंत सरदारनी निर्मल कौर के ज्येष्ठ 32 वर्षीय सुपुत्र सरदार जीत सिंह बुधवार 18 दिसम्बर 2024 को ईएसआईसी अस्पताल बसईदारापुर में इलाज के दौरान अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गये।
स्वर्गवासी के पार्थिव शरीर की अन्तिम
शव यात्रा आज गुरुवार 19 दिसम्बर 2024 को प्रात: 11-00 बजे निवास स्थान से शमशान स्थल के लिये रवाना होगी।
शोकाकुल परिवार:
सरदार-सरदारनी हरभजन सिंह दिग्नोंत सरदारनी निर्मल कौर (माता-पिता)
मो. 9910868547
सरदार सुखबीर सिंह "चिंकू"
(लघु भ्राता)
मो. 87000 19498
निवास स्थान:
ए- 65, भरत विहार, चन्द्र विहार, नलोठी एक्सचेंज नई दिल्ली- 41
🙏🙏
स्वजातीय लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़न के लिये
9414007822
सेव करें एवं वाट्सअप ग्रुप में शामिल होने के लिये क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LuR7rGxWDvABH8chZbWSz3
🙏
इस पोस्ट को अपने स्वजातीय लबाना समाज को, रिश्तेदारों को यह पोस्ट शेयर करें
🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m
अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l
टिप्पणियाँ