सशक्त और विश्व नेता इंदिराजी ने बनाया भारत को आत्मनिर्भर: डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी
सशक्त और विश्व नेता इंदिराजी ने बनाया भारत को आत्मनिर्भर:
भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता रामचंद्र चौधरी व अन्य नेताओं ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित:
अजमेर 31 अक्टूबर 24/ भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर इंदिरा गांधी का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा जी का नाम रहेगा, इंदिरा गांधी अमर रहे अमर रहे, आदि नारे बुलंदी के साथ लगाए गए तत्पश्चात् रामचंद्र चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा गांधी जी की ही देन है जहां हिंदुस्तान 68 से 70 के बीच अमेरिका से सड़ी गली लाल ज्वार राशन में खाता था वह जल्दी ही कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर बन गया। इंदिरा जी के हरित क्रांति एवं श्वेत क्रांति आंदोलन को आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी । इसी के कारण भारत आज कृषि एवं श्वेत क्रांति के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है एवं बहुत से देशों को निर्यात कर रहा है ।
इंदिरा जी ने राजा महाराजाओं के प्रिवीपर्स समाप्त कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। इतना ही नहीं इंदिरा जी ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाई एवं अलग देश बांग्लादेश का निर्माण कर पाकिस्तान को उसकी औकात बताई तथा बांग्लादेश को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाकर शेख मुजीबुर रहमान को प्रधानमंत्री बनकर दुनिया में यह साबित किया कि भारत किसी देश को हड़पता नहीं है।
विश्व शेरनी इंदिरा जी ने 1975 में पोखरण में प्रथम बार परमाणु विस्फोट कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया है भारत भी परमाणु शक्ति संपन्न देश है।
भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका की बंगाल की खाड़ी में युद्ध पोत भेजने की धमकी से बगैर घबराए हुए बांग्लादेश को आजाद करवा दिया। इतना ही नहीं इंदिरा गांधी की धाक पूरे विश्व में थी इसलिए उन्हें कई बार गुट निरपेक्ष आंदोलन की अध्यक्ष बनाया गया।
इस अवसर पर विजय नागौरा संभाग प्रभारी सेवादल, करतम मीणा जिलाअध्यक्ष राष्ट्रीय मीणा महासभा, पूर्व पार्षद कमल बैरवा, हरिराम चौधरी जाटली सदस्य संचालक मंडल अजमेर कोऑपरेटिव बैंक, प्रियंका चौधरी अध्यक्ष सेंचुरी शिक्षा संस्थान अजमेर, विवेक कड़वा प्रदेश सचिव सेवादल यंग ब्रिगेड, मुनिंदर मीणा जिला सचिव युवा कांग्रेस, शहाबुद्दीन, शिवकुमार भावनानी जी, संजय डांगी, बाबू भाई, मनीष कश्यप, गजराज चौधरी, हितेश, वसीम खान आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित
भारत के पहले गृह मंत्री, भारत की राष्ट्रीय एकता व अखंडता के शिल्पी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पटेल मैदान स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर चौधरी व अन्य ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए।
हमसे संपर्क करें: मेल पर अपने समाचार भेजें 👇
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, 🙏
👇
मैन मीनू में जाने के लिए
अधिक समाचार पढ़े
👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स
टिप्पणियाँ