गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब कल खैरथल में : गृह प्रवेश के अवसर पर गुरुजस गायन कर संगत को करेगें निहाल

 

गुरुबाणी फर्मान करती है :

सूही महला १ घरु ३

ੴ सतिगुर प्रसादि ॥

आवहु सजणा हउ देखा दरसनु तेरा राम ॥ घरि आपनड़ै खड़ी तका मै मनि चाउ घनेरा राम ॥

 मनि चाउ घनेरा सुणि प्रभ मेरा मै तेरा भरवासा ॥ दरसनु देखि भई निहकेवल जनम मरण दुखु नासा ॥ सगली जोति जाता तू सोई मिलिआ भाइ सुभाए ॥ नानक साजन कउ बलि जाईऐ साचि मिले घरि आए ॥१॥ (श्री गुरुग्रन्थ साहिब अंग : 765)

अर्थात: 

मेरे प्रियतम-प्रभु! मेरे पास आओ, ताकेि मैं तेरे दर्शन कर लूं।मैं अपने हृदय-घर में खड़ी देखती रहती हूँ, तेरे दर्शन करने के लिए मेरे मन में बड़ा ही चाव है। हे मेरे प्रभु ! जरा सुनो, मन में बड़ा चाव है और मुझे तेरा ही भरोसा है। 

तेरे दर्शन करके मैं इच्छा-रहित हो गई हूँ और मेरे जन्म-मरण का दुख नाश हो गया है। सब जीवों में तेरी ही ज्योति है और मैंने जान लिया है कि वह ज्योति तू ही है। तू मुझे सहज-स्वभाव ही मिला है। हे नानक ! मैं अपने प्रभु पर बलिहारी जाती हूँ और वह सत्य नाम द्वारा मेरे हृदय-घर में आया है॥ १॥

गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब कल खैरथल में 

गृह प्रवेश के अवसर पर गुरुजस गायन कर संगत को करेगें निहाल


खैरथल (अलवर)।  सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी साहिब कल बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को किशनगढ़ रोड स्थित ग्रीन सिटी खैरथल (अलवर-राजस्थान) में नव निर्मित गृह प्रवेश के अवसर पर प्रात: 9-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग साहिब के अवसर पर अरदास कर गुरबाणी हरिजस कथा-कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे। 


गांव अगवानी, स्टेशन खैरथल जिला अलवर राजस्थान निवासी एयरफोर्स से सेवानिवृत्त सरदार अमरजीत सिंह सुपुत्र सचखण्ड वासी सरदार विजय सिंह विझंरावत को धन गुरु  नानक देव जी महाराज ने कृपा कर नया मकान बक्शीश किया है । सरदार अमरजीत सिंह जी का समूह परिवार वाहेगुरु का शुकराना करने के लिये नव निर्मित गृह में प्रवेश के अवसर पर सोमवार 21 अक्टूबर 2024 को श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया है, गुरु महाराज की कृपा सदके पाठी सिंह बड़ी श्रद्धा और प्यार से पाठ कर कहे हैं । 




पाठ साहिब का भोग  बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को प्रात: 9-00 बजे पड़ेगा।  उपरान्त  11-00 बजे से दोपहर 1-00 बजे तक गुरुवाणी शब्द कीर्तन दरबार सजेगा । उपरान्त अरदास हुकमनामा एवंम  गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा ।

गद्दीनशीन महन्त संत बाबा सुखदेव सिंह जी ने इस अवसर को शोभायवान बनाने के लिये और सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब का आशीर्वाद देने पधार रहे है।  

ज्ञात रहे कि सरदारनी निर्मल कौर -  सरदार अमरजीत सिंह विझंरावत  गोपाल सिंह लबाना के ज्येष्ठ पुत्री - दामाद हैं ।

सरदार अमरजीत सिंह विझंरावत परिवार  ने समूह साध संगत के चरणों में  वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें ।

आप सभी के स्वागत में दर्शनाभिलाषी: 

सरदारनी शान्ति बाई - सचखण्ड वासी सरदार विजय सिंह विझंरावत,

सरदार अमरजीत सिंह -सरदारनी निर्मल कौर,

सरदार अजीत सिंह- सरदारनी रेखा कौर, 

सरदारनी सिमरन कौर "अंजली - सरदार बलजीत सिंह,

काका मनप्रीत सिंह "बोबी" 

काका गुरप्रीत सिंह "सन्नी", 

 हरप्रीत कौर "तनू" 

एवं समस्त विझंरावत परिवार ।

मो. 8000139234

 🙏🙏🙏🙏🙏

अधिक समाचार पढ़ने 🙏 के लिए 👇

 किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m 

अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्ते - नाते : relationships :

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

सरदार फतह सिंह रमाण के दो मासूम बच्चे भाई-बहन की कोनी गांव के छप्पर (तिलाब) में गिरने से दुखद मृत्यु