13वें व 14वें दो श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति

 लबाना कालोनी, अजमेर में सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में श्री गुरु रामदास साहिब जी का प्रकाश गुरुपर्व 2024 





 13वें व 14वें दो श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति

अजमेर (जी. एस. लबाना) लबाना कालोनी, अजमेर स्थित सुशोभित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में श्री गुरु रामदास साहिब जी के  प्रकाश गुरुपर्व पर चल रहे लड़ीवार श्री अखण्ड पाठ साहिब का आज 19 अक्टूबर 2024 को 13वें व 14वें दो श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हई, यह दो श्री अखण्ड पाठ साहिब क्रमश सचखण्ड वासी माता पिता सरदारनी नानकी बाई - सरदार जवाहर सिंह लबाना (गुलवान) के परिवारजनों के द्वारा एवं दूसरा सरदार राजवीर सिंह  रमाण की ओर से 17 अक्टूबर 2024 को आरम्भ कराये गये थे। 


पाठ साहिब के भोग उपरान्त गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई हरमीत सिंह के सहयोगी  तबला वादक भाई परमजीत सिंह ने गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही हरिजस गायन करते आनंद साहिब का जाप कर कीर्तन की समाप्ति करते के पश्चात भाई हरमीत सिंह जी ने अरदास की एव हुकमनाम लेकर संगत को निहाल किया। हुकमना स्वर्ण करने के बाद गुरु का प्रसाद व अल्पाहार वितरित किया गया ।

 ज्ञात रहे कि साहिब श्री रामदास साहिब प्रकाश गुरुपर्व पर 5 अक्टूबर 2024 को श्री अखण्ड पाठ साहिब ओं की लड़ियां आरम्भ हुई थी जिनकी आज 14वें श्री अखण्ड पाठ साहिब के साथ गुरु महाराज की असीम कृपा सदके समाप्ति हई। 

फोटो देखें 

































पाठ साहिब समाप्ति पर सम्पन्न हुए समागम का वीडियो देखें 

https://youtu.be/QENK2jgAZS4?si=gP_AmPXXTciNqYS2


इससे संबंधित समाचार पढ़िए 

https://www.dailymaruprahar.page/2024/10/13-2004.html


🙏🙏🙏🙏🙏

अधिक समाचार पढ़ने 🙏 के लिए 👇

 किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m 

अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स