गुंजन कौर सीए की फाईनल परिक्षा में हुई पास
लबाना सिख समाज को गौरवान्वित करने वाली खुश खबर
सीए की फाईनल परिक्षा में हुई पास
जालोर (जी.एस.लबान) /अभीजीत ग्रेनाईट जालोर के संचालक सरदार राजेन्द्र सिंह, सरदार हरबंस सिंह की सुपुत्री एवंम सचखण्ड वासी सरदार मंगन सिंह किरनोंत की सुपौत्री गुंजन कौर "सिमरन" ने चार्टेड अकान्टेट (सीए) की फाइनल परीक्षा पास कर अपना, अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है।
गुंजन कौर ने इसका श्रेय अपने परिवार जनो को देते हुये बताया की परिवार जनों के सहयोग व मोटीवेशन से ही यह सफलता मिली है।
परिवार की बिटिया के सीए बनने पर गुंजन के बड़े पापा सरदार राजेन्द्र सिंह ने वाहेगुर का शुकराना करते हुए कहा कि:-
"सुबह की प्यारी नींद को
जो खोया करते हैं,
वही जिंदगी में सफलता
का बीज बोया करते है !"
इसी के साथ सभी को सफलता की बधाई भी दी हैं !
लबाना जागृति सन्देश परिवार गुंजन कौर के सीए बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है:
सम्पादक गोपाल सिंह लबाना
मो. 9414007822
आप भी सरदार राजेन्द्र सिंह को
9 9 2 8 5 3 9 9 9 9
एवं
सरदार हरबंस सिंह को
9 9 2 9 4 3 9 9 9 9
पर फोन करके बधाई दे सकते हैं।
इससे सम्बन्धित समाचार पढ़े :
👇
गुंजन कौर- सरवजीत सिंह सगाई बन्धन में
👇
https://www.dailymaruprahar.page/2024/02/blog-post_27.html
🙏🙏
बधाई आप निचे कमेंट्स बाक्स में भी दे सकते हैं :-
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है।
टिप्पणियाँ