सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी" सचखण्ड सिधारी
लबाना जागृति सन्देश
शोक समाचार ==========
स्वर्गवासी सरदार पूरन सिंह विंझरावत की धर्मपत्नि
सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी"
अजमेर । स्वर्गवासी सरदार पूरन सिंह विंझरावत (पोस्ट मास्टर) की धर्मपत्नि सरदारनी माता निर्मल कौर "जानकी" आज रविवार 2 जून 2024, को आकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गई हैं ।
76 वर्षीय स्वर्गवासी माता निर्मल कौर के पार्थिव शरीर की अन्तिम शव यात्रा इनके निवास स्थान से कल सोमवार 3 जून 2024 प्रात: 10-00 बजे पहाड़ गंज स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती मुक्तिधाम, शमशान स्थल के लिये रवाना होगी।
शोकाकुल परिवार
सरदार जसवंत सिंह ,
सरदार बलवंत सिंह
(सुपुत्र)
बीबी गुरमीत कौर,
बीबी प्रदीप कौर,
बीबी नितेश कौर,
बीबी किरण कौर
(पुत्रियां)
निवास स्थान:
निर्मल कुटीर, सुखाड़िया नगर (गुरु नानक कॉलोनी के सामने वाली गली में) चांद बावड़ी रोड, अजमेर ।
सम्पर्क सूत्र:
गुरमीत कौर सुपुत्री
प्रदीप कौर सुपुत्री
===/=====
श्रध्दासुमन शत-शत नमन,
माता निर्मल कौर के अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार जने पर महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब दरबार के प्रधान व समूह कमेटी, लबाना सिख समाज ने शोक व्यक्त किया है । गुरुबाणी का फरमान है :
"रामु गइए, रावनु गइए जा कउ बहु परिवार । कहु नानक थिर कछु नही सुपने जिउ संसारु।।"
(गुरुबाणी: साहिब श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी पृष्ठ-1426) अर्थात: गुरुबाणी मन की अवस्था को समझाती है कि संसार स्वपन मात्र है, यहां कोई कितना भी बलवान क्यों न हो वह स्थाई तौर पर नहीं रह सकता, राम जो स्वमं शक्ति मान थे, और शक्तिशाली बहुत बड़े परिवार वाला रावन को भी जाना पढ़ा, प्रकृति का नियम है, जो संसार में आया है उसे जाना ही पढता है, अपनों के जाने का दुख होता ही है क्योंकि हम संसारिक जीव हैं अपनों के बिछड़ने का दुख होना स्वाभाविक है। पर हम उस प्रभु परमात्मा के आगे असहाय है, उसकी रजा को मानकर उसके आगे अरदास वेन्ती प्रार्थना ही कर सकते है कि "हे परमपिता परमेश्वर श्री हरि, वाहेगुरु कृपा करना द्विगंत आत्मा को सदैव अपने चरणों में निवास बक्शीश करना और शोकाकुल परिवार जनों को प्रियजन के बिछड़ने का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करना 🙏
✍ जी. एस. लबाना
दैनिक मरु प्रहार, अजमेर
9414007822 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए
👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है।
टिप्पणियाँ