संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार अजमेर में शुकराना समागम आज 27 मई से 2 जून 24 तक : सात श्री अखण्ड पाठ साहिब होगें
लबाना जागृति सन्देश
संता के कारजि आपि खलोइआ हरि कमु करावणि आइआ राम ॥
(श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी महाराज पृष्ठ 783)
अर्थात: संतों के शुभ-कार्य में ईश्वर स्वयं सहायक हुआ है, यह कार्य सम्पन्न करवाने के लिए वह स्वयं आया है।
![]() |
🙏
संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार
सात श्री अखण्ड पाठ साहिब होगें
🙏
संत बाबा हिम्मत सिंह दरबार के नव निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर
अजमेर / जी. एस. लबाना
झूलेलाल कालोनी अजमेर स्थित
संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब
दरबार में मंगलवार 28 मई
2024 को प्रात: श्री अखण्ड पाठ
साहिब का पाठ अरदास कर
हुकमनाम लिया गया, उपरान्त
संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब
की संगमरमर की बनी तस्वीर को
जो नीचे हाल में स्थापित थी को
उपरान्त नव निर्मित हाल में
स्थापित किया गया ।
ज्ञात रहे कि गद्दीनशीन महन्त
सन्त भाई सुखदेव सिंह जी
की अगुवाई में समूह साध संगत
के
सहयोग से गुरुवार 3 अगस्त
2023
को आरम्भ हुआ था, लगभग 9
माह में साध संगत के
सहयोग, आशीर्वाद
और
संत महापुरुषों की कृपा सदके
निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ है।
धन धन बाबा हिम्मत सिंह
साहिब
दरबार झूलेलाल कालोनी
अजमेर
का नव निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर
धन गुरु बाबा नानक देव जी महाराज,
धन धन साहिब श्री गुरुग्रन्थ
साहिब जी महाराज,
धन धन बाबा हिम्मत सिंह
साहिब जी
की शुराना अदा करने के लिये
बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार
के
वर्तमान गद्दीनशीन
महन्त
सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी
समूह साध संगत के सहयोग से
नव निर्मित हाल में
पहला श्री अखण्ड पाठ
मगलवार 28 मई 2024
को प्रात: 11-00 बजे
आरम्भ हुई
जिसकी समाप्ति
गुरुवार 30 मई 2024 को
प्रात 11-00 बजे होगी ।
उपरान्त एक शब्द कीर्तन
के साथ अरदास होगी ।
शुक्रवार 31 मई 2024 को
प्रात: 11-00 बजे होगी
उपरान्त एक गुरुबाणी शब्द
कीर्तन
अरदास कर उसी समय
एक साथ पांच
श्री अखण्ड पाठ साहिब
शुक्रवार 31 मई 2024 को
प्रात: 11-00 बजे
श्री अखण्ड पाठ साहिब
आरम्भ करवा रहे हैं
जिसकी समाप्ति
रविवार 2 जून 2024 को
प्रात: 11-00 बजे होगी।
कीर्तन दरबार:
शनिवार 1 जून 2024 को
सांय 7 बजे से 10 बजे तक
एवं
रविवार 2 जून 2024 को
श्री अखण्ड पाठ साहिब की
समाप्ति उपरान्त
दोपहर 2-00 बजे तक
सजाया जाएगा।
रागी जत्थे- प्रचारक :
कीर्तन दरबार में विशेष तौर पर
ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा
(हैड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग
बहादुर साहिब, सीस गंज
साहिब, नई दिल्ली),
भाई मनजीत सिंह जी
(संत जी अमृतसर वाले),
भाई जोगिन्दर सिंह जी 'मीत'
(बाली नगर दिल्ली),
भाई चरन सिंह जी मुखी
(दिल्ली),
भाई चरनजीत सिंह चन्नी,
ज्ञानी मलकीत सिंह जी
(गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब,
नई दिल्ली),
भाई अमनदीप सिंह जी
(दिल्ली वाले),
भाई सतपाल सिंह जी (अजमेर),
भाई हरमीत सिंह जी (अजमेर),
दीदी बलविंदर कौर
(उल्लासनगर)
आदि रागी जत्थे, कथा वाचक
प्रचारक साध संगत के दर्शन
करने पहुंच रहे हैं
जो अपनी वाणी से
गुरुवाणी हर जस गायन कर
संगत को निहाल करेंगे।
सातों दिन लगातार
गुरू का लंगर अतुट वरतेगा ।
साहिब श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी
के पांच स्वरुप
गुरुवार 30 मई 24 को
नई दिल्ली से अजमेर
दोपहर 1-00 बजे तक पधार रहे
हैं।
नगर कीर्तन
शुक्रवार 31 मई 24 को
प्रात: 9-00 बजे
दरबार साहिब परिसर के आस पास
ही नगर कीर्तन निकाला जाएगा ।
निशान साहिब
निशान साहिब की सेवा होगी ।
समूह साध संगत
साहिब श्री गुरूग्रन्थ जी महाराज
के आगमन पर स्वागत सत्कार,
नगर कीर्तन, निशान साहिब की सेवा
आदि सभी कार्यक्रम में
समयानुसा पधार कर
गुरु घर की खुशियां प्राप्त करे ।
सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी
महन्त
गुरुद्वारा संत बाबा हिम्मत सिंह जी
एवं
अजमेर गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास प्रबंधक कमेटी, अजमेर,
बाबा मखन शाह लबाना सुधार सेवा समिति (रजि.) नई दिल्ली
ने समूह साध साध संगत के चरणों
में वेन्ती की है कि समयानुसार दर्शन देकर
गुरु घर की खुशियां प्राप्त कर
अपना लोक परलोक सुहेली करें ।
अधिक जानकारी के लिए
सम्पर्क करें :
महन्त बाबा सुखदेव सिंह जी
गुरुद्वारा सन्त बाब हिम्मत सिंह साहिब जी,
सिंधुवाड़ी, झूलेलाल कालोनी,
मलूसर रोड, अजमेर ।
सम्पर्क :
फोन: 9818126912,
सेवादार :
भाई जरनैल सिंह,
भाई हरविंदर सिंह।
विशेष : वीडियो देखें
https://youtu.be/sCIfXOLd3ME?si=DsPudf8qEN3GZIi8
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇
किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है।
टिप्पणियाँ