लबाना जागृति सन्देश
संता के कारजि आपि खलोइआ हरि कमु करावणि आइआ राम ॥
(श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी महाराज पृष्ठ 783)
अर्थात: संतों के शुभ-कार्य में ईश्वर स्वयं सहायक हुआ है, यह कार्य सम्पन्न करवाने के लिए वह स्वयं आया है।
🙏🙏
संत बाबा हिम्मत सिंह दरबार के नव निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर
अजमेर। (जी. एस. लबाना)
धन धन बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार झूलेलाल कालोनी अजमेर का नव निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर धन गुरु बाबा नानक देव जी महाराज, धन धन साहिब श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी महाराज, धन धन बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी की शुराना अदा करने के लिये बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी साहिब समूह साध संगत के सहयोग से नव निर्मित हाल में शुक्रवार 31 मई 2024 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवा रहे हैं जिसकी समाप्ति 2 जून 2024 सुबह 11 बजे समाप्ति रविवार 2 जून 2024 प्रात: 11-00 बजे होगी।
कीर्तन दरबार:
शनिवार 1 जून 2024 सांय 7 बजे से 10 बजे तक एवं रविवार 2 जून 2024 को श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति उपरान्त दोपहर 2-00 बजे तक सजाया जाएगा।
रागी जत्थे- प्रचारक :
कीर्तन दरबार में विशेष तौर पर ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा (हैड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, सीस गंज साहिब, नई दिल्ली), भाई मनजीत सिंह जी (संत जी अमृतसर वाले), भाई जोगिन्दर सिंह जी मीत (बाली नगर दिल्ली), भाई चरन सिंह जी मुखी, (दिल्ली), भाई चरनजीत सिंह चन्नी, ज्ञानी मलकीत सिंह जी (गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब, नई दिल्ली), भाई अमनदीप सिंह जी (दिल्ली वाले), भाई सतपाल सिंह जी (अजमेर), भाई हरमीत सिंह जी (अजमेर), दीदी बलविंदर कौर, (उल्लासनगर) आदि रागी जत्थे, कथा वाचक प्रचारक साध संगत के दर्शन करने पहुंच रहे हैं जो अपनी वाणी से गुरुवाणी हर जस गायन कर संगत को निहाल करेंगे। तीनों दिन गुरू का लंगर अतुट वरतेगा ।
सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी महन्त गुरुद्वारा संत बाबा हिम्मत सिंह जी एवं अजमेर गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास प्रबंधक कमेटी, अजमेर, बाबा मखन शाह लबाना सुधार सेवा समिति (रजि.) नई दिल्ली ने समूह साध साध संगत के चरणों में वेन्ती की है कि समयानुसार दर्शन देकर गुरु घर की खुशियां लेकर अपना लोक परलोक सुहेली करें ।
अधिक जानकारी के लिए
महन्त बाबा सुखदेव सिंह जी गुरुद्वारा सन्त बाब हिम्मत सिंह साहिब जी, सिंधुवाड़ी, झूलेलाल कालोनी, मलूसर रोड, अजमेर । सम्पर्क :
सेवादार :
भाई जरनैल सिंह, प
भाई हरविंदर सिंह।
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है।
टिप्पणियाँ