तकनीकी आधार पर आदेश पारित करने पर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, स्पेशल कमिश्नर जीएसटी राज्य और भारत सरकार से जवाब तलब

तकनीकी आधार पर आदेश पारित करने पर



 असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, स्पेशल कमिश्नर जीएसटी 

राज्य और भारत सरकार से जवाब तलब


जयपुर/संवाददाता दैनिक मरु प्रहार/

राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने तकनीकी आधार पर आदेश पारित करने पर असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, स्पेशल कमिश्नर जीएसटी राज्य सरकार और भारत सरकार से जवाब तलब किया है ।

      उल्लेखनीय है कि मां लक्ष्मी एंटरप्राइजेज रेनवाल जयपुर की फर्म का रिफंड आवेदन असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी के द्वारा स्वीकार कर उसकी राशि को कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में स्थानांतरित कर दिया उसकी अपील भी एक लाइन के आदेश से खारिज कर दी जिसे अधिवक्ता डी. पी. शर्मा के माध्यम से राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी। 

      प्रार्थी की अधिवक्ता का तर्क था किआदेश कंप्यूटर द्वारा निर्मित फार्म मेंआदेश पारित किया जिसमें दिमाग का इस्तेमाल नहीं किया यह नहीं बताया कि रिफंड जारी होने के बाद उसे कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में क्यों स्थानांतरित किया गया तथा अपील खारिज करते समय भी एक लाइन का आदेश पारित किया गया जो कि कंप्यूटर द्वारा निर्मित फॉर्म था प्रार्थी के अधिवक्ता का तर्क था कि जीएसटी अधिकारियों के द्वारा पारित आदेश अर्ध न्यायिक श्रेणी का आदेश होता है ऐसा आदेश बिना दिमाग का इस्तेमाल किए पारित नहीं किया जा सकता उनका यह भी तर्क था कि इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर की राशि किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट के समान होती है इस राशि को किसी भी स्थिति में कंज्यूमर वेलफेयर अकाउंट में स्थानांतरण नहीं किया जा सकता ऐसा केवल इलेक्ट्रॉनिक क्रेडिट लेजर से ही किया जा सकता है वह भी जीएसटी अधिनियम व नियमों के तहत शर्तें पूरी करने पर किया जा सकता है ।

    मामले की सुनवाई के पश्चात उक्त आदेश पारित किया।


====/////====

====////========

*हमसे संपर्क करें: मेल पर अपने समाचार भेजें  👇

maruprahar21@yahoo.com 

👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822,                                      मो. 9587670300  ⚘🙏

👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम  रियायती दर  प्रकाशित की जाती है। 

समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।  🙏

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स 



टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
कानूनी जानकारी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स