गुंजन कौर- सरवजीत सिंह सगाई बन्धन में
स्वजातीय समाचार
लबाना जागृति सन्देश
गुंजन कौर- सरवजीत सिंह सगाई बन्धन में
जालोर, (लबाना न्यूज)। अभीजीत ग्रेनाईट इंडस्ट्रीज जालोर के संचालन सरदार राजेन्द्र सिंह जी की सुपुत्री एवं स्वर्गवासी सरदार मघन सिंह की सुपौत्री बीबी गुंजन कौर की कुडमाई (सगाई) मंगलवार 27 फरवरी 2024 को अलवर निवासी इन्द्र सिंह के सुपुत्र एवं स्वर्गवासी सरदार परसू सिंह जी उदाण के सुपौत्र काका सरवजीत सिंह के साथ जालोर में सम्पन्न हुई।
सगाई (कुडमाई) की रस्म जालोर में सरदार राजेन्द्र सिंह जी किरनोंत के निवास स्थान पर सादगी पूर्ण समारोह में दोनों पक्षों के परिवार जनों के साथ नजदीक रिश्तेदारों और इस्ट मित्रगणों की मौजूदगी गुरु धन गुरु नानक देव जी महाराज के समक्ष अरदास कर गुरु का प्रसाद वितरित करे के साथ सम्पन्न हुई।
ज्ञात रहे कि सरदार राजेन्द्र सिंह जी की सुपुत्र बीबी गुंजन कौर अभी संदी लेखापल (CA) की पढ़ाई कर रही है और इनकी सीए की पढ़ाई का यह अन्तिम वर्ष चल रहा है । वहीं दूसरी ओर काका सरवजीत सिंह जी मेटाक्यूब सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड जयपुर में ऑटोमेशन इंजीनियर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) हैं और वर्तमान में जयपुर में कार्यरत हैं, इनका पैतृक निवास गांव मूसाखेडा (जिला अलवर) है, तथा यह पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई प्रेम सिंह जी "बन्धु" के भतीजे हैं।
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी (गुरुद्वारा सन्त बाबा भाई हिम्मत सिंह साहब दरबार), सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, सरदार सूरज सिंह विंझरावत, सरदार हरी सिंह दिग्नोंत - अजमेर, सरदार भजन सिंह टी.टी. (रतलाम-इन्दौर), सरदार रंजीत सिंह दिग्नोंत (बैंकिग वाले, बम्बई) ने सगाई बन्धन में बन्धे दोनों बच्चों व इनके परिवार जनों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए वाहेगुरु से अरदास करता है दोनों परिवारों में आपसी तालमेल सत्कार प्रेम भाव बख्शीश करे। सम्पादक : गोपाल सिंह लबाना
सगाई समारोह के कुछ दृश्य देखें
👇👇
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें
(नोट :- आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है )
👇
टिप्पणियाँ