"हरप्रीत कौर - परमजीत सिंह" का गृहस्थ आश्रम में प्रवेश : आनन्द कारज सकुशल सम्मपन्न
"हरप्रीत कौर - परमजीत सिंह"
का
गृहस्थ आश्रम में प्रवेश
आनन्द कारज सकुशल सम्मपन्न
जोधपुर, 11 फरवरी 2024/(लबाना न्यूज)।
जोधपुर निवासी सरदारनी एवं सरदार किरन कौर-किशोर सिंह की सुपुत्री एवं सचखण्ड वासी सरदारनी लक्ष्मण सिंह रमाण (अजमेर वाले) की सुपौत्री बीबी हरप्रीत कौर का शुभ विवाह = आन्नद कारज किशन पुर, हस्तनापुर, जिला-मेरठ (उ.प्र.) निवासी सरदारनी एवं सरदार ईन्द्रजीत कौर - अर्जुन सिंह के सुपुत्र काका परमजीत सिंह के साथ गुरुद्वारा गुरुरामदास साहिब, सेक्टर 8, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर में वाहेगुरु की कृपा से सकुशल सम्पन्न हुआ।
आन्नद कारज की रस्म गुरुद्वारा श्री रामदास साहिब के हजूरी रागी भाई प्रीतम सिंह जी ने अदा कराई, आन्नद कारज की सम्पूर्णता उपरान्त भाई प्रीतम सिंह रागी ने गुरु महाराज का शुकराना करते अरदास कर हुकमनामा लेकर संगत को निहाल किया उपरान्त गुरु महाराज का प्रसाद वितरित किया।
आन्नद कारज की रस्म से पहले भाई प्रीतम सिंह जी ने "सेवक की अरदासि पिआरे, जपि जीवा प्रभ चरण तुमारे।"(श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी अंग 562 - अर्थात: "हे प्रियतम ! तेरे सेवक की यही विनम्र प्रार्थना है कि तुम्हारे चरणों में जाप करता हुआ ही जीवित रहूँ॥), "थिरु घरि बैसहु हरि जन पिआरे, सतिगुरि तुमरे काज सवारे ।" (श्रीगुरुग्रन्थ जी अंग 201 - अर्थात: हे प्रभु के प्रिय भक्तजनों ! अपने हृदय घर में एकाग्रचित होकर बैठो। सतिगुरु ने तुम्हारे कार्य संवार दिए हैं।), एवं "बाबुलु मेरा वड समरथा करण कारण प्रभु हारा, जिसु सिमरत दुखु कोई न लागै भउजलु पारि उतारा।" (श्रीगुरुग्रन्थ जी अंग 777, अर्थात - मेरा पिता-प्रभु सर्वशक्तिमान है, सब का रचयिता है। जिसका नाम-सिमरन करने से कोई दुख नहीं लगता और भवसागर से पार उतारा हो जाता है।), आदि गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल किया।
आन्नद कारज उपरान्त नव-दम्पति के लिये आर्शीवाद समारोह, प्रतिभोज का आयोजन किया गया, आन्नद कारज एवं आर्शीवाद समारोह में सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, सरदार सुरजसिंह विंझरावत- अजमेर, राजेन्द्र सिंह किरनोंत - अभिजीत ग्रेनाईट, जालोर, सरदार मोहन सिंह - पाली, सरदार रंजीत सिंह - पाली, सरदार हरबंस सिंह किरनोंत - जालोर, सरदार जगदीश सिंह - पाली-अजमेर, सरदार जितेन्द्र सिंह - पाली-दिल्ली, सरदार गोपाल सिंह विंझरावत टेलर मास्टर - अजमेर, ज्ञानी चरण सिंह जी - बडौदा, सरदार करतार सिंह - गान्धीधाम, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना के लघुभ्राता सरदार तीर्थ सिंह गुलवान - अजमेर, सरदार गुरबच्चन सिंह गुलवान - गान्धीधाम, सरदार रंणधीर सिंह गुलवान - गान्धीधाम, सरदार चरनजीत सिंह कारपेन्टर - गानधीधाम, सरदार अमनधीप सिह "दीप" - जोधपुर, सरदार शेर सिंह - जोधपुर, सरदार जोगेन्दर सिंह पंजाबी बाबा, जोधपुर, आदि के साथ अन्य अनेक स्वजीय रिश्तेदारों के अलावा मित्रगण आदि मौजूद थे।
आन्नद कारज से पहले सरदार किशोर सिंह ने आन्नद कारज की सफलता वास्ते गुरु महाराज का शुकराना करने के लिये अपने निवास स्थान: 6-डी- 225, कुड़ी भगवानी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर में 31 जनवरी 2023 को प्रात: 10 बजे श्री अखण्ड पाठ साहेब आरम्भ करवाया जिसका भोग साहिब 2 फरवरी 2024 को प्रात: 10 - 00 बजे पड़ा, उपरान्त दोपहर 1-00 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन अरदास हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया।
⚘ सम्पर्क सरदार किशोर सिंह
मो. 889010001 ,
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇 आपकी राय को सम्पादक की सहमति के पश्चात् ही प्रकाशित की जाएगी 👇
टिप्पणियाँ