बिजय नगर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का प्रकाश पर्व बुधवार 17 को विशेष कीर्तन समागम में भाई कालू सिंह जीगुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को करेंगे निहाल
*बिजय नगर में श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का प्रकाश पर्व बुधवार 17 को
🙏🙏
विशेष कीर्तन समागम में भाई कालू सिंह जी
गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को करेंगे निहाल*
बिजय नगर (अजमेर)। ट्रस्ट श्री गुरु सिंह बिजयनगर द्वारा साघ संगत के सहयोग से धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी दे प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से 17 जनवरी 2024 वार बुधवार को बिजयनगर गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा। ट्रस्ट के प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा ने बताया कि विशेष कीर्तन समागम में सुबह प्रातः 9:00 बजे निशान साहिब जी की सेवा की जाएगी उसके उपरांत सहज पाठ साहिब जी की समाप्ति फिर श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ सुबह 10.15 बजे आरम्भ होगा, उपरान्त कीर्तन दरबार गुरुवाणी शब्द कीर्तन सजाया जायेगा जिसमें भाई साहब भाई कालू सिंह जी हजूरी रागी पुष्कर वाले , भाई साहब भाई गुरुमीत सिंह जी, बीबी हरप्रीत कौर जी, बीबी मुस्कान कौर, गुरुवाणी शब्द कीर्तन कथाव्यान कर संगत को निहाल करेंगे उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर संगत में बरताया जाएगा। शाम को दीपमाला का आयोजन व आतिशबाजी की जाएगी उसके उपरांत कीर्तन दरबार सजाया जाएगा।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने समूह साध संगत को वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें एवं अपना लोक परलोक सुहेला करें।
🙏🙏
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ