दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी महाराज जी का प्रकाश गुरुपर्व एवं बाबा ब्यान सिंह जी साहिब मीठी याद में : श्री अखण्ड पाठ साहेब एवं महान कीर्तन दरबार 11 से 13 जनवरी 2024 को....
।।ਸਤਿਨਾਮ ਸ੍ਰੀ ਵਾਹਿਗੁਰੂ।।
ਸੰਤਾਂ ਕੇ ਕਾਰਜ ਆਪ ਖਲੋਇਆ
ਹਰਿ ਕੰਮੁ ਕਰਾਵਣਿ ਆਇਆ ਰਾਮ ॥
धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में :
दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी महाराज जी का प्रकाश गुरुपर्व
एवं
बाबा ब्यान सिंह जी साहिब मीठी याद में :
श्री अखण्ड पाठ साहेब एवं महान कीर्तन दरबार 11 से 13 जनवरी 2024 को :
अजमेर । गुरुद्वारा बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी सिंधुवाड़ी बी-ग्रुप, झूलेलाल कॉलोनी, अजमेर में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी महाराज जी का प्रकाश गुरुपर्व एवं बाबा ब्यान सिंह जी साहिब मीठी याद में धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र छाया में गुरुवार दिनांक 11 जनवरी 2024 शाम 6 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब शनिनार दिनांक 13 जनवरी 2034 शाम 6 बजे पjड़ेगा उपरान्त रात्रि 8:30 तक महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंग गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल करेंगे।
उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित होगा।
शुक्रवार दिनांक 12 जनवरी 2024 को सायं 7 बजे से रात्रि. 8-30 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंग गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल करेंगे। उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित होगा।
गद्दीनशीन महन्त संत बाबा सुखदेव सिंह जी ने समूह साध संगत को वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें और गुरु महाराज की खुशियां प्राप्त करें।
नोट-13-1-24 शाम को लोहड़ी मनाई जाएगी
सम्पर्क :
गद्दीनशीन महन्त संत बाबा सुखदेव सिंह जी
मो: 9818126912
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ