ठाकुरजी की कृपा से ही सौभाग्य से मिलता है मानव को सेवा करने का अवसर: पण्डित दामोदर दाधीच

 ठाकुरजी की कृपा से ही सौभाग्य से मिलता है मानव को सेवा करने का अवसर: 

पण्डित दामोदर दाधीच

  समाज सेवी अशोक पारवानी ने कोरोना काल में लोगों के निवास तक दवा पहुंचाने की थी  सेवा

डेली मरु प्रहार/संवाददाता। 
  अजमेर 02 दिसम्बर 2023 ।

     प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर सेवा ट्रस्ट गंज के पण्डित दामोदर दाधीच ने कहा है कि  जीवन की प्रत्येक घटना ठाकुर जी की कृपा दृष्टि से ही होती है और सृष्टि के किसी भी जीव की सेवा करने का अवसर ठाकुर जी की कृपा और सौभाग्य से ही मिलता है।

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि इस अवसर पर मन्दिर परिसर में वीरल देवता वामन देवता की कथा का श्रवण दामोदर दाधीच ने करवाते हुए बताया कि हमें पूजन की विधी के जानकार किसी विद्वान पण्डित से ही पूजन कार्य सम्पन्न करवाना चाहिये।

       कोरोना काल में जब लोगों को अपनी जान बचाने का भय था ऐसे समय में लोगों से वाटस अप पर लोगों से दवा की पर्ची मिलने पर दिन भर दवा खरीदकर लोगों को उनके निवास तक जान की परवाह किये बगैर दवा पहुचाने का निःशुल्क सेवा कार्य करने वाले अशोक पारवानी को और पण्डित राजकुमार को मोतियों की मालाऐं पहनाकर, पुष्प मालाऐं पहनाकर, पूज्य झूलेलाल साहिब का दुपटटा पहनाकर, राधास्वामी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह डेरा ब्यास अमृतसर से प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य भेंट करके अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,जन सेवा समिति के कार्यालय सचिव मोहित लालवानी, महेश विजरानी, ताराचन्द लालवानी पण्डित दामोदर दाधीच एवं अन्य ने सम्मानित किया।
=====
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 


👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स