महाबोधि विहार बौद्व मठठ, गौतम नगर अजमेर में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण पर होगी वैचारिक गोष्ठी
महाबोधि विहार बौद्व मठठ, गौतम नगर अजमेर में रविवार को प्रदूषण नियंत्रण पर होगी वैचारिक गोष्ठी
जल, थल व नभ के जीवो के मंगल की प्रार्थना
डेली मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 02 दिसम्बर 2023 बौद्व मठठ गौतम नगर महाबोधि विहार में रविवार 03 दिसम्बर को अध्यक्ष गुणवन्त राहुल और जन ़सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में महात्मा बुद्व की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके प्रार्थना का आयोजन करके जल,थल और नभ के जीवो के मंगल की प्रार्थना के साथ सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से विश्व के समस्त जीवो के और धर्माे को मानने वालो सहित समस्त प्राणियों के कल्याण की प्रार्थना की जायेगी।
सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से महात्मा बुद्व की प्रतिमा के आगे विश्व शान्ति की प्रार्थना कैण्डिल जलाकर बौद्व मठठ में की जायेगी।
सचिव श्रीमती सोनी और संरक्षक रमेश लालवानी के नेतृत्व में विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्राण के उपाय समझाये जायेगें।
श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी,पूर्व पार्षद रामचन्द्र सोलंकी, सचिव श्रीमती सोनी गुणवन्त राहुल, रवि कुमार, रमेश लालवानी, श्रीमती मोनिका सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,मोध प्रकाश, श्रीमती लक्ष्मी, दीपान्कर राहुल, करणसिंह, श्रीमती याशिका, सुश्री प्रेरणा सहित अन्य द्वारा जल थल और नभ के समस्त प्राणियो के मंगल की प्रार्थना और विश्व में शान्ति भाईचारा और कौमी एकता कायम रहने के लिए प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम में बौद्व मठठ के गुरू एस एन गोयनका के महात्मा बौद्व के मत पर सत्संग प्रवचनो का आयोजन भी किया जायेगा।
प्रातः काल 10.00 बजे से 10.30 बजे तक खुशहाली की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा।
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ