लबाना सिख समाज की प्रभावशाली सेवाभावी शख्सियत
लबाना सिख समाज की प्रभावशाली सेवाभावी शख्सियत
भाई सुजान सिंह जी सचियार
(USA वाले)
भाई सुजान सिंह जी सचियार (USAवाले) लबाना सिख समाज की एक प्रभावशाली शक्सियत हैं, जो समय-समय पर समाज में सामाजिक कार्यों में आवश्यकता अनुसार दसवंत से समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं।
कोरोना काल में की सेवा
भाई सचियार जी ने कोरोना काल में नई दिल्ली चन्द्र विहार, मेरठ जिले के लतीपुर, किलावली, दुर्गापुर, आदि में समाज के जरुरत मन्दों के लिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राशन आदि की सेवा की, भाई सचियार जी ने कोरोना काल में जो सेवा की वह एक समयानुसार आवश्यक थी लेकिन इसके अलावा भी हर समय हर बार आये दिन सेवा के कार्य में अग्रणी रहते हैं।
गुरसिख के ऑपरेशन में की सहायता
अभी हाल ही में पता चला कि मेरठ में एक जरूरत मन्द गुरसिख को चोट लगी थी उसके हाथ के आपरेशन में उसकी पूरी सहायता भेजी है।
संगीत विद्यालय की सेवा
भाई सचियार जी दुर्गपुर में चल रहे सचियार गुरमत संगीत विद्यालय में तबला-बजा व अन्य सेवा की है। विद्यालय में संगीत सीखाने वाले टीचर रखे हैं साथ में अन्य सेवादार भी रखे हैं जो विद्यालय की देख रेख साफ सफाई करते हैं।
अपने दसवंत से ही करते हैं सेवा
भाई सचियार जी जो भी सेवा करते हैं उसमें विशेष बात यह है कि वह किसी से कलैक्शन नहीं करते जो भी करते है अपनी दसवंत से करते हैं और की गई सेवा के लिए प्रचार भी नहीं करते।
सचियार जी प्रचार नहीं चाहते पर समाज को जागृत करने के लिए जरूरी
दास सम्पादक जी.एस.लबाना को समाज सेवियों के बारे में बहुत कुछ जानकारी हैं और दिन-प्रतिदिन मिलती रहती है, भाई सचियार जी की सेवा का बहुत पहले से पता है, लेकिन समयाभाव के कारण सेवा की जानकारी समाज तक नहीं पहुंचा पा रहा हूं। संतजी कहते थे गुरु बीस हिस्से साध-संगत इकीस हिस्से, साध संगत में बडी ताकत है कृपा कर अरदास करो दास को संतजी के बताऐ सेवा मार्ग पर चलने की सूझ-समझ-समय मिलता रहे ।
संत सीतल सिंह जी की कृपा
सन्त बाबा सीतल सिंह (महू वालों) ने कृपा बख्शीश करके दास को प्रचार प्रसार की समाज सेवा बक्शीश की थी दास ने "लबाना जागृति सन्देश" पाक्षिक समाचार पत्र के माध्यम से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है, दास की यह स्पष्ट सोच है कि अगर समाज सेवियों की जानकारी समाज तक हर गुरसिख तक पहुंचे तो सेवा करने वालों की हौसला अफजाई होगी और अधिक बढचढ कर सेवा करेंगे तथा इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी समाज सेवा में कदम बडाएगे।
इसी सोच और दृष्टि कोण को मुख रखते हुए दास भाई सुजान सिंह जी सचियार (USA वालों) की जानकारी इनके बिना इजाज़त समाज तक पहुँचाने का प्रयास कर रहा है।
सेवाभावी परिवार
भाई सचियार जी गुरुद्वारों में भी अपनी सेवा देते रहते हैं इनका परिवार सेवा भावी, गुरुबाणी से जुडा हुआ है। भाई सुजान सिंह जी सचियार (USA वाले) के बारे में जानकारी जुटाने का दास ने प्रयास किया, अब तक फोटो सहित कुछ मिली जानकारी प्रकाशित कर रहा हूं, अधिक जानकारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
क्या है आक्सीजन कन्सेन्टेटर ?
भाई सचियार जी ने कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा कर अनेकों मरीजों को राहत दिलाई। आपको ज्ञात होगा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस होता है, जो हवा में से ऑक्सीजन को अलग करता है। दरअसल, हमारे वातावरण में मौजूद हवा में कई तरह के गैस मौजूद होते हैं और ये कंसंट्रेटर उसी हवा को अपने अंदर लेता है और उसमें से दूसरी गैसों को अलग करके शुद्ध ऑक्सीजन सप्लाई करता है।
भाई सचियार जी के प्राप्त फोटो देखें 👇👇
🙏🙏
✍ : गुरु रुप-गुरु प्यरी साध संगत के दर का कूकर दास सम्पादक गोपाल सिंह लबाना
सम्पर्क: 9414007822
अधिक समाचार पढ़े हैं 👇
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ