सिन्धी गीत संगीत की संस्थाओं का गठन करने का मंधाराम भिरयानी ने युवा पीढि को बताया महत्व
सिन्धी गीत संगीत की संस्थाओं का गठन करने का मंधाराम भिरयानी ने युवा पीढि को बताया महत्व
सिन्धू ज्योति सेवा समिति व सिन्धू धारा म्यूजीकल ग्रुप के माध्यम से संजोये रखने का कार्य
अजमेर 02 दिसम्बर 2023 ।
सिन्धी समाज के अजमेर के प्रमुख मुखी देश विदेश के विख्यात गीतकार कलाकार,हास्य कलाकार, सिन्धी भाषा सभ्यता एव संस्कृति के विशेष वरिष्ठ नागरिक सिन्धू ज्योति सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष सिन्धी समाज समारोह समिति के संस्थापक, सिन्धी संगीत समिति के संस्थापक सदस्य अजमेर निवासी मंधाराम भिरयानी ने देश-विदेश में सिन्धियत को बडावा देने और नई पीढि को सिन्धियत के सम्बंध में और वर्तमान पाकिस्तान में सिन्धी भाषियो के प्रमुख तीर्थ स्थलो का दर्शन करवाकर जत्थे के साथ सिन्ध की एवे उससे सम्बंधित स्थलो की जानकारी प्रदान करके, युवा पीढि, वरिष्ठ नागरिको, बच्चों, महिलाओं और युवतियों को सिन्धी गीत संगीत, नृत्य, एवं गायन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पुरूस्कृत करने का कार्य भी किया जाता है।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि मंधाराम भिरयानी ने सिन्धी गीत संगीत, सभ्यता, संस्कृति, नृत्य, भगत के लिए स्वर्गीय घनश्याम भूरानी,राम खूबचन्दानी,किशन चन्द ज्ञानी, रमेश लालवानी संस्थापक सदस्यो के साथ मिलकर सिन्धी समाज समारोह समिति और उसके पश्चात सिन्धी संगीत समिति और वर्तमान में सिन्धयत की प्रमुख समिति सिन्धू ज्योति सेवा समिति के माध्यम से सिन्धियत का महत्व बडाने का निरन्तर कार्य करते है। राजस्थान सिन्धी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष हरीश राजानी, तेजभान आसवानी, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी,पूनम गीतांजली, दिलीप बिनयानी, राजू जोधानी, विशनदास वासवानी,हरीश आडवानी,गायक कार जमुनादेवी, अनिता शिवनानी,रमेश दत्तवानी, सहित अन्य ने बताया कि गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी के जन्मोत्सव के अवसर पर उनके स्वस्थ जीवन, दीर्धायु और सफल जीवन के लिए शुभकामनाऐ प्रदान करके राजवीर दरबार में अरदास करके महन्त टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में प्रार्थना की गई।सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी, श्रीमती रश्मिी हिन्गोरानी और रमेश लालवानी ने बताया कि मंधाराम भिरयानी के नेतृत्व में उनकी मण्डली एवं सिन्धू ज्योति सेवा समिति के द्वारा सिन्धी गीत संगीत का निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी निरन्तर प्रदान किया जाता है।
===
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ