भेख धारण - हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दीक्षित हुए प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में ली दीक्षा
भेख धारण - हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दीक्षित हुए
प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में ली दीक्षा
मरु प्रहार/ संवाददाता।
अजमेर।
स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर, पाल बीचला, अजमेर में समाज के प्रतिष्ठित समाज बंधुओं, साधु-संतों की उपस्थिति में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में श्री हेमराज तंवर अलखनामी पंथ में दिनांक 14 दिसंबर, 2023 गुरु वार, विक्रम संवत 2080 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दूज को दीक्षित होकर गृहस्थ साधु बने।
हेमराज तंवर को आचार्य रामगोपाल जी एवं संत-महंतों की देखरेख में अलखनामी पंथ में संत श्री गणेश दास जी पुत्र/शिष्य संत श्री काना दास जी ने, संत श्री प्रहलाद दास जी के सहयोग से चादर मांगलिक कार्यों उपरांत संतों की सहमति एवं आशीर्वाद से एवं समाज बंधुओं की साक्षी में चादर ओढ़ा दीक्षा प्रदान की।
अलखनामी श्री गणेश दास जी को हेमदास जी ने अपना गुरु स्वीकार कर आशीष लिया।
उपस्थित संतों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री हेमराज तंवर को दीक्षा उपरांत "संत हेमदास जी" नाम से संबोधित किया जायेगा, साथ ही इनको बाबा रामदेव मंदिर की सेवा पूजा करने के लिए अधिकृत किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव मंदिर पाल बीचला अजमेर की नियमित सेवा पूजा, सार-संभाल का दायित्व समाज की परंपरा अनुसार अलखनामी पंथ से दीक्षित बेखधारी व्यक्ति को ही करने का दायित्व सोपा जाता है।
समाज के प्रतिष्ठित महिला-पुरुषों एवं संतों ने दीक्षा से पूर्व श्री हेमराज तंवर से सभी के सामने दीक्षा ग्रहण करने, अलखनामी पंथ की गरिमा बनाए रखने साथ ही रामदेव जी मंदिर सेवा-पूजा कार्य विधि-विधान से करने का निवेदन कर स्वीकृति प्राप्त की।
संतों ने उपस्थित समाज बंधुओं से भी श्री हेमराज तंवर को अलखनामी पंथ की दीक्षा ग्रहण कराने की सहमति प्राप्त की।
समारोह में संत आचार्य राम गोपाल जी, संत गणेश दास जी, संत हीरा दास जी बालूपुरा, संत नैनू राम जी, ग्राम गोडियावास, संत प्रहलाद जी ग्राम भूडोल, संत ओमप्रकाश जी बालू पुरा, संत चन्द्रेश गिरी श्री रामदेव जी गांव होकरा (R.D.M. यूट्यूब चैनल) संत कैलाश दास जी, पूर्व सत्संग कोटवाल श्री नाथूलाल मानावत जी उपस्थित रहे। सभी संतों का मोतियों की माला से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संतों, भजन गायकों ने गुरु महिमा, बाबा रामदेव जी की स्तुति, जीवन तत्व का सार जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।
समारोह में समाज के स्थानीय और दूर दराज से पधारे हुए कई महिला-पुरुषों ने भाग लेकर अलख पंथ से दीक्षित "संत हेमदास जी" को बधाई, शुभकामनाएं दीं। अपनी और से माला, शाॅल देकर सम्मान प्रकट किया।
स्वामी पूरण भारती जी द्वारा लिखित बाबा रामदेव जी महाराज की आरती का गायन किया गया। तत्पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर सरवेला पंचायत बलाई समाज अजमेर के कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार तंवर, बलाई महासभा अजमेर के अध्यक्ष श्री सुभाष डोई, महामंत्री श्री लक्ष्मी नारायण तंवर, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश पंवार, संरक्षक श्री रमेश लाल चौहान डॉ श्री गुलाबचंद जिंदल श्री गजानंद सरावता श्री मांगीलाल जी भरवाड़ श्री गुलाबचंद जी रायपुरिया श्री किशन निहाल श्री रामलाल महायच श्री यादराम सूटवाल श्री चुन्नीलाल लेखरा श्री अमरचंद गोटन श्री श्याम सुंदर ढेबाना श्री ओमप्रकाश खारडीया श्री रमेश चंद पवार श्री कन्हैयालाल बडगूजर के साथ समाज के गणमान्य महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
दीक्षा समारोका सफल संचालन बेनामी पंथ के संत श्री लक्ष्मी नारायण नारनोलिया ने किया एवं संतों के स्वागत सत्कार व्यवस्था संबंधित कार्य संत श्री चन्द्रेश गिरी जी ने संभाला। अंत में बलाई महासभा अध्यक्ष श्री सुभाष डोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस समाचार के लिये अधिक जानकारी
डॉ गुलाब चन्द जिन्दल 'मेघ' अजमेर से मो.
9460180510 पर की जा सकती है ।
🙏🙏🙏🙏🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ