मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक
मोनिका यादव होगी अजमेर मंडल की नई मंडल वाणिज्य प्रबंधक
अजमेर।
वर्ष 2017 की भारतीय रेल यातायात सेवा की अधिकारी श्रीमती मोनिका यादव को महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ के आदेशों के अंतर्गत सहायक वाणिज्य प्रबंधक से पदोन्नत करते हुए अजमेर मंडल पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक(डीसीएम) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
भारतीय रेल सेवा में प्रथम नियुक्ति पर श्रीमती मोनिका यादव को सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोटा मंडल पर नियुक्ति प्रदान की गई इसके पश्चात अगस्त 2022 से जुलाई 2023 तक अजमेर मंडल पर सहायक परिचालन प्रबंधक के पद पर कार्य किया तत्पश्चात अजमेर मंडल पर ही सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अब मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर नियुक्ति पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील कुमार महला सहित मंडल के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रीमती मोनिका यादव को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
==============
सम्पर्क :
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ