सतुगरू 108 स्वामी धण्डू घोट व स्वामी मेवाराम साहिब सालारे वालों का वार्षिकोत्सव रविवार-सोमवार 10-11 दिसम्बर को
सतुगरू 108 स्वामी धण्डू घोट व सतगुरू स्वामी 108 स्वामी मेवाराम साहिब (सालारे वालों) का वार्षिकोत्सव रविवार-सोमवार 10-11 दिसम्बर को
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 30 नवम्बर 2023 ।
आदर्श नगर के प्रेमनगर स्थित सतगुरू स्वामी धण्डू घोट दरबार में आगामी रविवार 10 दिसम्बर और सोमवार 11 दिसम्बर तक स्वामी धण्डू घोट और स्वामी मेवाराम साहिब सालारे वालो का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का मेला धार्मिक विधी विधान से मनाया जायेगा।
धण्डू धोट दरबार की साध्वी माता
कौशल्या देवी तिलोकानी और मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी तिथि 26 कार्तिक मास रविवार को प्रातः काल 09 बजे से प्रबोध प्रकाश वचन वाणी, 09.30 से 10 बजे तक मेले का ध्वजारोहण, 10 बजे से 11 बजे तक बडौदा के भगत सुनील, 11 बजे से 12.30 बजे तक इस्माईलपुर के साईं कल्याण भगत, 12.30 से 01 बजे तक राजकोट दरबार के सन्त सुगनोमल दोपहर 01 बजे से संगत व सन्तों महात्माओ के लिए आम भण्डारे लंगर का आयोजन होगा।
04.30 से रात्रि 07.15 बजे तक उपरोक्त सन्तो के सत्संग प्रवचन व भक्तिरस का कार्यक्रम होगा।
रात्रि में संध्या आरती और रात्रि में 08 बजे से मुम्बई की विख्यात गायिका सिन्धी कोयल काजल चन्दीरामानी द्वारा भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
सोमवार को उपरोक्त सन्तो महात्माओ के साथ साथ खैरथल मेठूका दरबार के लालचन्द भगत, सांयकाल 05.30 बजे से 07.30 बजे तक दीपक म्यूजिक मण्डली बडौदा के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की सवारी के साथ भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।रात्रि में 09 बजे पल्लव प्रार्थना के पश्चात दो दिवसीय मेले का समापन्न किया जायेगा।
वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और समजा सेवी श्रीमत लत्ता भेरूमल बच्चानी ने समस्त श्रद्वालुओ से अपील की है कि दो दिवसीय आयोजन में आम भण्डारे का भी आयोजन किया गया है साथ ही आदर्श नगर मुख्य द्वार से प्रेम नगर स्थित धण्डू घोट साहिब दरबार तक आने जाने के वाहनो की व्यवस्था दरबार प्रबंधको के द्वारा निःशुल्क की गई है।
अधिक जानकारी के लिए सन्त भक्तियाणी माता कौशल्या देवी के मोबाईल संख्या 8949224967 एवं 9904595777 पर की जा सकती है।
🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ