सारिपुत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का संदेश बौद्व मठठ में सुनाया :
सारिपुत्र दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का संदेश बौद्व मठठ में सुनाया :
महाबोधि विहार बौद्व मठठ गौतम नगर में अध्यक्ष गुणवन्त राहुल ने सुनाया संदेश
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023।
बौद्व मठठ गौतम नगर महाबोधि विहार में अध्यक्ष गुणवन्त राहुल ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्तिक पूर्णिमा के सारिपुत्र दिवस के अवसर पर बौद्व मठठ में भेजे गये संदेश को पढकर सुनाया गया।
संदेश में लिख है कि सारिपुत्र के महापरिनिर्वाण दिवस कार्तिक पूर्णिमा को सारिपुत्र दिवस के पावन अवसर पर हम शान्तिदूत सारिपुत्र का पुण्य स्मरण करते है।सारिपुत्र भगवान गौतम बुद्व के मुख्य शिष्य थे।भगवान बुद्वने ही सारिपुत्र को धम्मसेनापति की उपाधि दी थी।
भगवान बुद्व के उपदेशो को प्रसारित करने में धम्मसेनापति सारिपुत्र का अद्वितीय योगदान रहा है।आईये हम सभी बिहारवासी सारिपुत्र के द्वारा बताये गये मार्ग पर चलकर विश्व में शान्ति तथा भाईचारे का संदेश फैलाये।बौद्व मठठ के संरक्षक एवं जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा साधू टीएल वासवानी की जयन्ति, महात्मा बुद्व जयन्ति, महावीर स्वामी जयन्ति पर मीटलेस डे की घोषणा करने पर उनका एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से भी महापुरूषो की जयन्तियों के अवसर पर मीटलेस डे धोषित करने की मांग की है।
गुणवन्त राहुल, सचिव श्रीमती सोनी गुणवन्त राहुल, रवि कुमार, रमेश लालवानी, श्रीमती लक्ष्मी, पुष्पेन्द्र कुमार, दीपान्कर राहुल, करणसिंह, श्रीमती याशिका, सुश्री प्रेरणा सहित अन्य द्वारा जल थल और नभ के समस्त प्राणियो के मंगल की प्रार्थना और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सारिपुत्र को नमन किया और विश्व में शान्ति भाईचारा और कौमी एकता कायम रहने के लिए प्रार्थना की।श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी,वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नितीश कुमार का आभार व्यक्त किया है।
गुणवन्त राहुल, अध्यक्ष
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ