श्री कृष्ण का संदेश भूमण्डल के समस्त प्राणियों के लिए एक समान है : देवपूज्य राधिका
श्री कृष्ण का संदेश भूमण्डल के समस्त प्राणियों के लिए एक समान है : देवपूज्य राधिका
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकृष्ण की प्रतिमा के सम्मुख सैकडो श्रद्वालुओ ने किया दीपदान
दैनिक मरु प्रहार/ संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023 ।
श्रीकृष्ण भगवान ने श्रीमद्वभागवत गीता के माध्यम से समस्त भमण्डल के प्राणियो के लिए एक समान संदेश देकर जगत को मिथ्या बताकर और नश्वर संसार से आवागमन से मुक्ति का मोक्ष मार्ग बताकर केवल एक मात्र परमात्मा प्रभु की प्रेम के योग्य बताकर एक उसी से प्रेम करने की बात कही है।उपरोक्त विचार इस्कान मन्दिर आशागंज की सेवादारी देवपूज्य राधिका माताजी ने राधास्वमी सत्संग भवन भगवानगंज चौराहा स्थित भेले नाथ मन्दिर परिसर मुख्य मार्ग पर दीपदान कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये।
इस अवसर पर जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति और अजयमेरू सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के द्वारा दीपदान करने के अवसर पर रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हम सबको बनाने वाला एक ही परमपिता परमात है इसलिए हमको सबधर्म सम्प्रदाय और सन्तो माहत्माओ की शिक्षाओ को आदर पूर्वक सम्मान देना चाहिये। वर्चूअल रूप से ।
श्रीमती लत्ता बच्चानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी ने अपनी शुभकामनाऐ प्रेषित की।कार्यक्रम में इस्कान मन्दिर आशा गंज अजमेर की सेवादार माताऐ अशुलिका, संगीता,सुनयना, जयेश, अंशू, देवपूज्य राधिका सहित अन्य ने सैकडो लोगो श्रद्वालुओ को दीपदान करने में सहयोग किया।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी : महासचिव
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ