महावीर इंटरनेशनल अजमेर में बनाएगा तीन मंजिला भवन :
महावीर इंटरनेशनल अजमेर में बनाएगा तीन मंजिला भवन :
भूमि पूजन कार्यक्रम में के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन 18 को अजमेर में
दैनिक मरु प्रहार/सवांददाता /16 नवम्बर 2023/
अजमेर' महावीर इंटरनेशनल अजमेर पृथ्वी राज नगर योजना, वैशाली नगर अजमेर में तीन मंजिला भवन का निर्माण किये जाने को लेकर 18 नवंबर 2023 सुबह 10:00 बजे भूमि पूजन किया जायेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन दिल्ली से अजमेर आ रहे हैं। अजमेर की चेयर पर्सन वीरा इंदु जैन ने बताया कि संस्था के मानव सेवा एवं जीव सेवा के कार्यों को गति देने हेतु इस भूमि पर सभी सदस्यों एवं शहर के अन्य भामाशाहों की मदद से किया जाकर शहर में संस्था की सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा l
सचिव प्रभात सेठी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल, अंतर्राष्ट्रीय ट्रेजरार सुधीर जैन, अजमेर के संभागीय आयुक्त सी आर मीणा, संस्था के ट्रस्टी पदमचंद जैन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अजमेर केंद्र के सभी सदस्यों की भी उपस्थिति रहेगी। ज्ञात रहे कि महावीर इंटरनेशनल अजमेर को ए.डी.ए. 500 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की थी।
टिप्पणियाँ