श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर झरनेश्वर महादेव मन्दिर में किया भण्डारे-लंगर का आयोजन
श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर झरनेश्वर महादेव मन्दिर में किया भण्डारे-लंगर का आयोजन
पूज्य झरेनश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में किये गये विभिन्न आयोजन
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023,
पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में मंगलवार को प्रथम सिख गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर और कार्तिक मास की पूर्णिमा दोपहर में विशेष पूजा अर्चना महाआरती का आयोजन किया गया और इस अवसर पर प्रसादी के रूप में आम भण्डारे लंगर का आयोजन भी किया गया।पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल की समाज सेवी श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम में संयोजक के रूप में सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी भाई देवानी और सह संयोजक उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के नेतृत्व में समस्त आयोजन किये गये।
इस अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के गायक कलाकार प्रकाश सोनी के द्वारा भी गुरू नानक देव जी,पूज्य झरनेश्वर महादेव,पूज्य झूलेलाल साहिब एवं दुर्गा माता की महिमा में भगत प्रकाश सोनी एवं उनकी मण्डली के द्वारा सत्संग के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि श्रद्वालुओ से अपील की गई कि अध्यक्ष नारी देवानी के झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के डिग्गी चौक सिथत कार्यालय परिसर में अथवा झरनेश्वर मन्दिर परिसर में भी भण्डारे की सामग्री आटा,बेसन, चावल, तेल, शक्कर, नमक, दोनो पत्तल, मिर्च मसाले, सब्जियां, दाले,दूध,दही, मिठाई, नमकीन,बर्तन, रद्वी अखबार, पुराने कपडे, पूजन सामग्री, नकद राशि आदि मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी अथवा उपाध्यक्ष शकर छत्तानी को प्रदान करके रसीद प्राप्त की जा सकती है।पण्डित महावीर प्रसाद ने पूजन महाआरती सम्पन्न करवाया।लक्ष्मण सिंह पंवार, भगवान हरवानी,प्रकाश अगन छबलानी,विनोद रामचन्दानी,पवन लखानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, गुल छत्तानी,सन्नी भाई, महेश वरलानी,दौलतराम खुशालानी, सौरभ जेठवानी,बच्चू हरवानी, थांवरदास नवलानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की गई।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी : महासचिव
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ