सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयन्ति कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के गुरूनानक जयन्ति कार्यक्रम बिजयनगर में अनेक आयोजन
विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी द्वारा सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023 ।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा क्षेत्रवार सिन्धियत के गीत संगीत के कार्यक्रम में पूज सिन्धी पंचायत बिजयनगर के तत्वावधान में गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर मंधाराम भिरयानी एवं उनकी मण्डली के द्वारा गीत संगीत से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
मंधाराम भिरयानी ने अनेक सिन्धी एवं अन्य गीत सुनाये और गुरू नानक देव की महिम में उनके संस्मरण व जीवन के सम्बंध में जानकारी, सिन्धी संगीत के आचार्य मास्टर चन्द्र के जीवन के सम्बंध में जानकारी एवं अन्य प्रस्तुत दी।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान की कि इस अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति क्षेत्रवार सिन्धियत के कार्यक्रम के अवसर पर बिजयनगर में पूज सिन्धी पंचायत के संरक्षक दौलतराम माणकचन्दानी, राजकुमार आसवानी, प्रहलाद रायसिन्धानी, अध्यक्ष सुरेश रामचन्दानी, बंटी भाई, उपाध्यक्ष रमेश मोटवानी, सचिव सुरेश रामनानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार सोनी आदि की टीम के द्वारा दीपदान करके, केक काटकर, महाआरती करके आम लंगर प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
राजेश लालवानी ने बताया कि मंधाराम भिरयानी एवं उनकी मण्डली का माल्यार्पण करके, शॉल पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ