हरि ओम कॉलोनी में बिना पूर्व सूचना के लगभग प्रतिदिन लाईट जाती रहती है
हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर मुख्य मार्ग पर लगा विद्युत ट्रासफार्मर को हटवाया जाये
हरि ओम कॉलोनी में बिना पूर्व सूचना के लगभग प्रतिदिन लाईट जाती रहती है।
अजमेर, 27 नवम्बर 2023 ।
टाटा पावर अजमेर विद्युत वितरण के हजारी बाग विद्युत के खण्ड प्रथम के अन्तर्गत आने वाले एचएमटी पावर हाउस चन्द्रवरदाई नगर के हरि ओम कॉलोनी मुख्य मार्ग लेन संख्या सात के सामने मुख्य मार्ग पर विद्युत ट्रासफार्मर को मुख्य मार्ग से हटवाने के लिए टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड अजमेर के अधिकारियो को अनेक बार लिखित में देने एवं व्यक्तिगत अनुरोध के बावजूद मुख्य मार्ग से विद्युत ट्रासफार्मर को नही हटवाया जा रहा है।
श्री अजमे व्यापारिक महासंघ के महासचिव और हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी एवं महिला विंग की श्रीमती लवीना कालानी ने बताया कि हरि ओम कॉलोनी की विद्युत आपर्ति प्रतिदिन बिना पूर्व सूचना के कटौती की जाती है।
इस सम्बंध में टीपीएडीएल के वाटसअप शिकायत नम्बर पर भी प्रतिदिन की शिकायते दर्ज करवाई जाती है।
हरि ओम कॉलोनी क्षेत्र में प्रतिदिन की बिना पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित किये जाने से सम्बंधित शिकायत के सम्बंध में टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के विद्युत वितरण के शिकायत करने के नम्बर संख्या 7412012222 पर भी निरन्तर की जाती हैं।
इस सम्बंध में अभियन्ता हितेष लालवानी,हरि ओम कॉलोनी में स्थापित दैनिक रणवीर राजस्थान के कार्यालय प्रभारी ने एवं अन्य ने बताया कि वर्क फ्रॉम होम में इलेक्ट्रोनिक्स के कम्प्यूटरो, षएसी, फ्रिज, पंखे, कूलर एवं अन्य उपकरणो की विद्युत आपूर्ति अचानक बन्द हो जाने से क्षति हो जाती है और कार्य में भी व्यवधान भी उत्पन्न होता है।
हरि ओम कॉलोनी के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,राकेश सेन, सुरेश सेानी, श्रीमतीज्योति सोनी, महावीर सेन, सुधन वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और समाज सेवी श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी एवं अन्य ने टाटा पावर के एमडी मनोज साल्वी, मुख्य कामर्शियल रितेश निरंजन एवं अन्य सम्बंधितों अधिकारियो से विद्युत ट्रासफार्मर को मुख्य मार्गसे हटवाने और विद्युत आपूर्ति में सुधार करवाने और विद्युत कटौती की सूचना पूर्व में प्रकाशित करवाने के प्रबंध करने मांग की।
सम्पर्क करें
रमेश लालवानी मीडिया प्रभारी
मो. 9414005962
70144852290
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
अपनी राय कमेंट्स बाक्स में नीचे दें 👇
टिप्पणियाँ